16 हजार Km बिना रुके जहाज उड़ाने वाली लड़की जोया अग्रवाल कौन हैं ?
'कैप्टन जोया अग्रवाल के नाम पर बोइंग 777 एयरक्राफ्ट उड़ाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
वह दुनिया के सबसे लंबे रूट नॉर्थ पोल के ऊपर जहाज उड़ाने वाली पायलट हैं.
उन्होंने 16 हजार किलोमीटर बिना रुके जहाज उड़ाया था.
वह 2013 में बोइंग एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट भी हैं.
जोया को पहाड़ी उड़ानों के लिए चुना जाता है.
पैसेंजर की जान बचाने के लिए वह न्यूयॉर्क के रास्ते से फ्लाइट घुमाकर दिल्ली लौटा लाई थीं.
यूनाइटेड नेशन ने जोया को जनरेशन इक्वलिटी मिशन का स्पोक्सपर्सन बनाया है.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
https://www.biharkhabre.com/web-stories/saif-amerita-divorce/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/