क्यों श्रद्धा आर्या ने शादी से पहले तोड़ दी थी अपनी सगाई?
श्रद्धा आर्या छोटे पर्दे की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी सुर्खियों में भी रही. एक बार एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर से सगाई तोड़ दी थी.
एकता कपूर के डेली सोप ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर छोटे पर्दे की क्वीन बनीं श्रद्धा आर्या को किसी परिचय की जरूरत नहीं है.
एक्ट्रेस की रील और रियल लाइफ आए दिन चर्चा में रहती है. श्रद्धा की पर्सनल लाइफ में कई ट्विस्ट एंड टर्न आए, जो मीडिया हेडलाइंस में छाए रहे. एक बार एक्ट्रेस अपनी सगाई टूटने की वजह से खूब लाइमलाइट में आई थीं.
श्रद्धा आर्या ने साल 2015 में NRI बिजनेसमैन जयंत रत्ती से सगाई की थी. दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे, लेकिन उनकी सगाई टूट गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके मंगेतर जयंत चाहते थे कि शादी के बाद श्रद्धा एक्टिंग की दुनिया को गुडबाय कह दे, जो प्रीता नहीं चाहती थीं.
कुछ तो ये भी कहते हैं कि श्रद्धा आर्या और उनके मंगेतर जयंत के बीच सगाई के बाद चीजें ठीक नहीं थीं. कंपैटिबिलिटी भी एक इश्यू था.
खैर, जयंत से सगाई तोड़ने के बाद श्रद्धा को एक बार फिर प्यार मिला. उन्हें आलम सिंह मक्कर से मोहब्बत हो गई थी.
आलम और श्रद्धा छोटे पर्दे के मशहूर कपल बन गए थे. दोनों साथ में ‘नच बलिये’ में भी दिखाई दिए, लेकिन बदकिस्मती से उनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया.
दो बार रिश्ता टूटने के बाद श्रद्धा आर्या को नेवी ऑफिसर राहुल नागल में अपना प्यार मिला. श्रद्धा ने एक बार बताया था कि शादी से पहले उन्होंने राहुल को एक साल तक गुपचुप डेट किया था.
श्रद्धा आर्या ने शादी से पहले राहुल नागल के बारे में कभी कोई जिक्र नहीं किया था और ना ही तस्वीर शेयर की थी. साल 2021 में अपनी शादी के दिन श्रद्धा ने राहुल का चेहरा दुनिया को दिखाया था.