WhatsApp Call को आसानी से कर सकते हैं रिकॉर्ड, जानिए कैसे
रिकॉर्डिंग शुरु करने के लिए फॉलो करें कुछ स्टेप.
रिकॉर्डिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder Cube ACR ऐप डाउनलोड करें।
ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें।
इसके बाद सभी परमिशन को एक-एक करके OK कर दें.
परमिशन देते समय टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें.
इसके बाद ऐप की सेटिंग में जाकर वॉट्सऐप के ऊपर क्लिक करें.
अब वॉट्सऐप कॉल रिसीव या डायल करने पर आपको इस ऐप का विजेट दिखेगा.
अगर आपको ये विजेट न दिखाई दे तो इस ऐप को ओपेन करके Force VolP call as a voice call सेलेक्ट करें.
इसके बाद रिकॉर्डिंग होने लगेगी और स्टोरेज में सेव हो जाएगी.
https://www.biharkhabre.com/web-stories/instagram-followers/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/