विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज के कानों में कहा कुछ ऐसा, मिल गया विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल में खेला जा रहा है.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए परेशानी वाली बात यह है कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अब भी क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया अब तक सिर्फ 3 विकेट ही चटका सकी है. इस दौरान उस्मान ख्वाजा का विकेट काफी खास था क्योंकि उससे पहले एक खास नजारा देखने को मिला था. जब विराट कोहली मोहम्मद सिराज के कानों में कुछ कहते नज़र आए थे
पहली इनिंग का पहला शिकार उस्मान ख्वाजा हुए. जिन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया. ख्वाजा गेंद को समझने में असफल हुए और विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे.
दरअसल, इस विकेट से पहले मैदान पर देखा गया था कि विराट कोहली मोहम्मद सिराज के कानों में कुछ कहते नजर आ रहे थे. शायद कोहली ने ऐसी कोई सलाह दी जो सिराज के लिए काम कर गई और उन्होंने विकेट चटका लिया.
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज आईपीएल में एक साथ खेलते नज़र आते हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं. विराट कोहली सिराज के साथ काफी घुले मिले हैं. दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है यह हमने मैदान पर देखा है।
बता दें कि विराट की कप्तानी में सिराज ने काफी कुछ सीखा था. हालांकि, अब विराट की जगह फाफ डु प्लेसी के हाथों में आरसीबी की कमान है.
फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का विकेट लेना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. हेड शतक जड़ चुके हैं तो वही दूसरी ओर स्मिथ सिर्फ 5 रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लेंगे.
टीम इंडिया को अगर मैच में बने रहना है तो मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी समेत अन्य गेंदबाजों को भी जबर्दस्त प्रदर्शन करना होगा.