UPSC के फाइनल लिस्ट में पाना है नाम तो इन टिप्स से करें इंटरव्यू की तैयारी
यूपीएससी देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है।
यूपीएससी की परीक्षाओं में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं।
इस परीक्षा में 3 चरण होते हैं, पहला – प्रीलिम्स एग्जाम होता है, दूसरा – मेन्स एग्जाम और तीसरा राउंड होता है इंटरव्यू का.
दो कठिन राउंड को क्लियर करने के बाद जब स्टूडेंट्स इंटरव्यू राउंड में फेल होते हैं तो उनका मनोबल टूट जाता है।
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इंटरव्यू के दौरान पर्सनैलिटी को बेहतरीन तरीके से पेश करने के कुछ खास टिप्स
DAF से पूछे जाएंगे सवाल
डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। डीएएफ भरते समय उम्मीदवार ध्यान से सही जानकारी भरें। क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म से सवाल पूछे जाते हैं।
इटरव्यू के दिन प्रेजेंटेबल दिखें
इंटरव्यू में भाग लेने वाले पुरुषों के लिए, एक हल्के रंग की शर्ट और गहरे रंग की पतलून पहने वही महिला उम्मीदवार प्रोफेशनल लुक के लिए एक साधारण चूड़ीदार सूट या साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
डॉक्यूमेंट करें क्रॉस चेक
जब भी आपका इंटरव्यू शेड्यूल है उससे एक दिन पहले सभी डॉक्यूमेंट्स को एक बार फिर से चेक कर लें। ऐसा करने से अगर आप भूल से कोई डॉक्यूमेंट छोड़ देते हैं तब भी री-चेकिंग के दौरान आप उसे अपने पास रख पाएंगे
झूठ न बोलें
इंटरव्यू आपके पर्सनैलिटी का टेस्ट होता है ऐसे में आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए। अगर आपसे कोई प्रश्न पूछा गया है तो उसका उत्तर दें और यदि आंसर नहीं आता तो बोर्ड के सामने सच कह दें।
इंटरव्यू से पहले अच्छी नींद लें
अक्सर हम इंटरव्यू से पहले बेहद चिंतित रहते हैं और हर वक्त उसके बारे में ही सोचते रहते हैं। लेकिन ध्यान रखें टेंशन और स्ट्रेस का असर आपकी इंटरव्यू परफॉर्मेंस पर पड़ सकता है।