शीजान ने तुनिशा से क्यों किया ब्रेकअप?
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है।
सभी के मन में सवाल है कि हंसती-खिलखिलाती 20 साल की तुनिशा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठा लिया।
तुनिशा इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगी ये ना तो किसी ने सोचा था और ना ही किसी को इस बात पर यकीन हो रहा है।
पुलिस पूछताछ में पुलिस ने तुनिशा की मौत की वजह ब्रेकअप भी बता रही है। जिसने सभी को चौंका दिया है।
सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने शीजान से पूछा कि तुनिशा से ब्रेकअप क्यों किया?
तो इसका जवाब देते हुए आरोपी ने पुलिस को बताया कि तुनिशा श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी तनाव में थीं।
श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश में सोशल मीडिया और टीवी पर चल रही चर्चा से वह टेंशन में आ जाती थी।
शीजान ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देकर मैंने तुनिशा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था।
https://www.biharkhabre.com/web-stories/urfi-javed-
laryngitis/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/