The Kerala Story विवाद में कूदीं कंगना रनौत, आंतकवाद को लेकर कह डाली ये बात
पिछले कई दिनों से देशभर में एक फिल्म की जोरशोर से चर्चा हो रही है। नाम है 'द केरल स्टोरी'।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल में मासूम लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकी बनने पर मजबूर किया जाता है। इसी दावे को लेकर खूब विवाद हो रहा था। इस पर बैन लगाने की अपील की जा रही थी।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म का जिक्र किया और इसे आंतक पर आधारित बताया। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी रिएक्शन आ गया है। आइये जानते हैं कि उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कहा है।
इस फिल्म में विवाद तब शुरू हुआ, जब इसमें दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी ग्रुप आईएसआईएस में शामिल हो गईं। ये ट्रेलर देखने के बाद राजनीति गर्मा गई और इसको लेकर बहस शुरू हो गई।
एबीपी माझा के एक प्रोग्राम में कंगना ने कहा कि जिस किसी को भी फिल्म से हमला महसूस होता है, वह 'आतंकवादी' है. एक्ट्रेस ने कहा, "देखिए, मैंने फिल्म नहीं देखी है. लेकिन इसे बैन करने की कोशिश में बहुत प्रयास किए गए हैं.
मैंने आज ही पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे करेक्ट करिएगा, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि ये (मूवी) ISIS के अलावा किसी के भी बारे में गलत नहीं बता रही है.
अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ये कह रही है तो वे सही कह रहे हैं। ISIS एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, होम मिनिस्ट्री (गृह मंत्रालय) और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है।'
कंगना आगे कहती हैं, 'अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकी ही हैं। आपको लगता है वो टेरेरिस्ट नहीं है तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं, आपको पहले यह सोचना चाहिए कि आप जीवन में कहां खड़े हैं।'
कंगना रनौत ने ये भी कहा, 'मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोच रहे हैं कि ये (फिल्म) उन पर हमला कर रही है, ना कि ISIS पर। अगर आपको लगता है कि ये आप पर हमला कर रही है तो आप आतंकवादी हैं। मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है।'