अब पसीने से भी हो जाएगा फोन चार्ज, बिजली पैदा करने के लिए करना होगा सिर्फ ये काम
अमेरिका शोधकर्ताओं ने हाथों में पहनने वाले एक ऐसे यंत्र की खोज की है जो किसी व्यक्ति के पसीने का इस्तेमाल कर उससे बिजली का निर्माण कर सकता है।
ऐसा संभव कर दिखाने के लिए वैज्ञानिकों ने डिवाइस का एक प्रोटोटाइप तैयार किया है।
इसकी मदद से पसीने से पहले बिजनी तैयार होगी और फिर फोन चार्ज होगा।
इस डिवाइस को सैनडिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है।
अमरिकी वैज्ञानिकों द्वारा तैयार डिवाइस को उंगलियों पर पहनाया जाएगा। रात में सोते या बैठे वक्त निकलने वाले पसीने से बिजली तैयार होगी।
इससे स्मार्टफोन चार्ज होगा। डिवाइस में इलेक्ट्रिकल कंडक्टर लगे हैं।
इसमें कार्बन फोम का इस्तेमाल किया गया है जो उंगलियों से निकलने वाला पसीना सोखता है।
इलेक्ट्रोड पर मौजूद एंजाइम पसीने के कणों के बीच केमिकल रिएक्शन शुरू करते हैं। इससे बिजली पैदा होती है।
पसीने से फोन चार्ज कैसे करें ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Click Here