दिल्ली के 5 सबसे सस्ते शॉपिंग मार्केट 

दिल्ली की लड़कियों को शॉपिंग करने का बहुत शौक है,

लेकिन हर दिन नए कपड़ों के लिए जेब ढीली कौन करे!  

इसीलिए ये 5 शॉपिंग स्पॉट यहां कि लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. यहां वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक सब कुछ बजट में मिल जाता है.

तो देखें कौन-से हैं 5 कूल शॉपिंग स्पॉट. 

सरोजिनी नगर

दिल्ली की लड़कियों की जान है ये सरोजिनी मार्केट. यहां पर सिर्फ 50 रुपये से कपड़ों की शुरुआत हो जाती है यानी बजट में पूरी शॉपिंग. कॉलेज गर्ल्स की ये फेवरेट मार्केट है.

जनपथ

सरोजिनी के बाद नंबर आता है जनपथ का. सिर्फ एक गली में सिमटी इस मार्केट में आपको कई ट्रेंडी आउटफिट्स मिल जाएंगे. यहां कई दुकानें जूलरी की हैं. जंक जूलरी लवर्स के लिए ये बेस्ट मार्केट हो सकती है.

लाजपत नगर

आपको एथनिक वेयर बजट में खरीदना है तो लाजपत नगर आपके लिए बेस्ट मार्केट है. यहां से आप वेस्टर्न वेयर भी खरीद सकते हैं. लाजपत में आपको कपड़ों के साथ-साथ होम डेकोर और फैब्रिक्स भी मिल जाते हैं.

मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट 

Mark Jackson

इसे आप लड़कों के लिए बेस्ट शॉपिंग अड्डे के तौर पर मान सकते हैं. यहां लड़कों के लिए एक से बढ़कर एक कलेक्शन मौजूद होता है.

कमला नगर 

नॉर्थ कैम्पस के बीच पॉपुलर इस मार्केट में ब्रैंड्स से लेकर स्ट्रीट शॉप्स तक के ढेरों ऑप्शन्स हैं. आप यहां से ब्रैंड्स के लेटेस्ट कलेक्शन से शॉप कर सकते हैं.