एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें. दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गर्म पानी में भीगे हुए टॉवल से स्किन को साफ करें. ये ऑयल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है. क्लींजिंग के साथ पोषण के लिए इस ऑयल को जरूर यूज करें.
ऑलिव ऑयल जैसे कई नेचुरल क्लींजर हैं जो स्किन को क्लीन करने के अलावा उसे पोषण भी देते हैं. केमिकल से लॉन्ग टर्म लॉस होता पर अगर नेचुरल चीजों को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो पॉजिटिव फर्क कुछ ही दिनों में नजर आता है. होममेड क्लींजर की खासियत है कि हेल्दी होने के साथ-साथ सस्ते भी होते हैं.