शादी में आ रही अड़चनों को तुरंत दूर करें, होगी चट मंगनी पट ब्याह

बच्चे जब विवाह योग्य हो जाते हैं, तो माता–पिता को उनकी शादी की चिंता सताने लगती है. कई बार सब कुछ अच्छा होने के बावजूद भी शादी नहीं होती.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई बार कुण्डली में दोष होने की वजह से भी शादी में अड़चन आती है. ग्रहों के कमजोर होने से शादी में कोई न कोई रुकावट आती ही रहती हैं.

यहां हम आपको कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपके घर में भी जल्दी शादी की शहनाई गूंजेगी.

टोटका 1 

जब भी शादी के प्रस्ताव के लिए जाएं तो जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर ही जाएं. काफी लाभ देखने को मिलेगा.

टोटका 2

रोज़ सुबह स्नान के बाद ब्रह्ममुहुर्त में ॐ सुर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं. 

टोटका 3

जब दुल्हन को मेहंदी लग रही हो तब आप दुल्हन के हाथों से थोड़ी मेहंदी लगवा लें. ऐसा करने से विवाह का मार्ग जल्द से जल्द खुल जाता है.

टोटका 4

जब भी नहाएं तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाएं. ऐसा रोज़ करें.

टोटका 5

भगवान शिव और पार्वती जी की एक साथ पूजा करें. शिवलिंग पर कच्चा दूध और साथ में कुमकुम चढ़ाएं.  

टोटका 

तांबे का एक चौकोर आकार का टुकड़ा लें और उसे ज़मीन में दबा दे. ऐसा करने से सूर्य ग्रह में जो बाधा आ रही हैं वो दूर हो जाएंगी.

टोटका 7

गुरुवार के दिन दो आटे के पेड़े में थोड़ी हल्दी लगा लें उसके साथ थोड़ा गुड़ और चने की गीली दाल भी लें और गाय को  भोग लगाएं.

टोटका 8

आप जिस भी पलंग पर सोते हैं, उस पलंग के नीचे कोई भी लोहे की वस्तु अथवा कूड़ा-कबाड़ ना रखा रखें. इससे शादी में बाधा आती है.

टोटका 9

सोमवार के दिन 1200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध  दान करें. ऐसा हर सोमवार करें. यह तब तक करें जब तक आपकी शादी पक्की ना हो जाए.

टोटका 10

भगवान शिव कि उपासना करें और 15 नारियल लेकर भगवान शिव कि फोटो या फिर मूर्ति के आगे रखें.ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः इस मंत्र का जप करें. इसके बाद इन नारियलों को मंदिर में चढ़ा दें.

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  https://www.biharkhabre.com/web-stories/