भाभी जी घर पर हैं के मलखान का होम लोन, चुकाएगी सौम्या टंडन, मांगी मदद

Credit-instagram

Credit-instagram

भाबीजी घर पर हैं में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Credit-instagram

एक्टर सुबह क्रिकेट खेलने गए थे और खेलते-खेलते उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

Credit-instagram

लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया 

Credit-instagram

इतनी कम उम्र में वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे को छोड़कर चले गए

Credit-instagram

अभिनेता को श्रद्धांजलि देने ‘भाबी जी घर पर हैं’ की पूरी टीम उनके घर पहुंची थी

Credit-instagram

मलखान यानी दीपेश भान ने अपना घर होम लोन पर लिया था, जिसकी किश्तें अभी भी बाकि हैं

Credit-instagram

उनके निधन के बाद पत्नी के कंधे पर होम लोन चुकाने की जिम्मेदारी आ गई है

Credit-instagram

जो कि अब तक एक हाउस वाइफ बन कर रह रही थीं

Credit-instagram

ऐसे में उनकी मदद के लिए आगे आई हैं सौम्या।

Fill in some text