सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक बी टाउन का सबसे चर्चित तलाक माना जाता है.
हालांकि सैफ अब भी अपने बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के संग नजर आते हैं.
साल 1991 में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सैफ अली खान और दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह ने शादी रचाई थी.
दोनों के दो बच्चें भी हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. लेकिन शादी के 13 साल बाद सैफ अमृता का रिश्ता टूट गया.
शादी के वक्त अमृता 33 और सैफ 21 साल के साथ थे. लेकिन उम्र इन दोनों के प्यार के बीच फासला नहीं बनी.
हालांकि जैसे-जैसे साल गुजरते गए इस कपल की आपसी मतभेद शुरू हो गए. आए दिन होते लड़ाई-झगड़े की वजह से तंग आकर दोनों ने अलग होने की सोची और साल 2004 में एक दूसरे को तलाक दे दिया.
दरअसल बताया जाता है कि उस दौरान सैफ ने अपने दोनों बच्चों से कहा था कि- जिदंगी बहुत खूबसूरत है, इसे शिकायत कर के जाया क्यों करना चाहिए. पेरेंट्स का एक साथ न होना भी सबके लिए अच्छा हो सकता है.
इस तरह से सैफ अली खान ने अपने और अमृता के तलाक के बारे में बच्चों को बताया था.
एक मीडिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने भी ये कबूला था कि उनके पेरेंट्स आपस में ज्यादातर खुश ही नहीं रह पाते थे.
मौजूदा समय में सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ आए दिन नजर आते रहते हैं.