ये है रश्मिका की ग्लोइंग स्किन और फिटनेस का राज
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की ब्यूटी और फिटनेस के फैंस कायल हैं।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए कुछ ब्यूटी और फिटनेस टिप्स शेयर किए हैं।
रश्मिका रोज सुबह उठकर ढेर पानी पीती हैं, जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है।
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए रश्मिका दिन में कई लीटर पानी पीती हैं।
रश्मिका ऑयली और जंक फूड से दूरी बनाकर रखती हैं।
एक्ट्रेस बिना सनस्क्रीन के घर से बाहर नहीं निकलती, साथ ही सीरम और मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं।
डेड स्किन हटाने के लिए रश्मिका स्किन को एक्सफोलिएट भी करती हैं।
Learn more
रश्मिका दिन में सिर्फ 2 बार फेस वॉश करती हैं, क्योंकि ज्यादा करने से स्किन ड्राई हो सकती है।
रश्मिका हर रोज वर्कआउट करती हैं, भूलकर भी एक्सरसाइज करना स्किप नहीं करती।
Learn more
रश्मिका नेचर लवर हैं, उन्हें पेड़-पौधों के साथ टाइम स्पेंड करना भी बेहद पसंद है।
https://www.biharkhabre.com/web-stories/nora-fateh/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/