इन गलतियों से फटती है Smartphone की बैटरी, भूलकर भी ना करें ये काम

आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और स्मार्टफोन में तभी आग लगती है जब पावर सप्लाई में दिक्कत होती है।

कई बार फोन को चार्ज करने के लिए  ज्यादा पावर वाले चार्जर और लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते है। इस कारण से भी पावर सप्लाई में दिक्कत आती है और फोन की बैटरी फटने जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।

अब घबराइए नहीं, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे बचकर आप अपने स्मार्टफोन को फटने होने से बचा सकते हैं। चलिए जानतें हैं।

अगर आप लोकल चार्जर का यूज करके स्मार्टफोन को चार्ज कर रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें और इस तरीके को तुरंत बंद करें। यह स्मार्टफोन की बैटरी को खराब करता है और बैटरी ब्लास्ट का कारण बन सकता है। 

warning No-1 

अधिक देर तक गेम खेलने से  फोन  हीट हो जाता है और फोन की बैटरी पर इसका असर पड़ता है। दरअसल, गेमिंग के दौरान फोन का प्रोसेसर तेजी से काम करता है. ऐसे में ओवर हीट की वजह से फोन ब्लास्ट भी हो सकता है। 

Warning No- 2 

स्मार्टफोन को टाइम के साथ लगातार अपडेट भी करते रहना चाहिए। कई यूजर्स महीनों तक अपने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं करते हैं, जिसकी वजह से प्रोसेसर ठीक से काम नहीं कर पाता है और फोन में हीटिंग की समस्या आने लगती है।

warning No- 3

स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से भी फोन में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।

Warning No -4