होंठों पर एसपीएफ 20 युक्त लिपस्टिक का ही प्रयोग करें। इससे आपके होंठ टैन नहीं होंगे। होंठों पर जमी डेड स्किन की परत को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार उसे एक्सफोलिएट जरूर करें। होंठ सूख रहे हों तो कभी भी दातों से उसकी खाल को न खींचे, इससे होठ ज्यादा फटने लगेंगे और काले भी हो जाते हैं।