करवाचौथ से पहले जरूर करवा लें ये 5 काम, नहीं तो आपका लुक लगेगा फीका
करवाचौथ से पहले पार्लर जाकर महिलाएं अपना फुल मेकओवर कराती हैं.
ऐसे में आपका लुक कुछ खास चीजों के बिना फीका लग सकता है. करवाचौथ से पहले ये 5 काम जरूर करवा लें.
करवाचौथ से पहले अपनी आइब्रो और अपरलिप्स जरूर बनवा लें. इससे आपके फेस की रौनक बढ़ जाएगी.
करवाचौथ से करीब 2-3 दिन पहले आपको फेशियल जरूर करवा लेना चाहिए. इससे त्वचा पर ग्लो आ जाएगा.
हाथ पैरों पर अगर बाल दिखें तो आपका लुक फीका पड़ सकता है. करवा चौथ से पहले हाथ पैरों पर वैक्स जरूर करवा लें.
आप चाहे कितनी अच्छी ड्रेस पहन लें. अगर हाथ पैर साफ नहीं हैं तो लुक फीका लगने लगता है. करवाचौथ पर पैडीक्योर और मैनीक्योर जरूर करवा लें.
करवाचौथ से पहले अपने बालों को हल्का ट्रिम करवा लें. इससे आपका लुक भी बदल जाएगा और बाल एकदम अच्छे दिखेंगे.
ब्लीच या डीटैन करवाने से रंगत में निखार आ जाएगा. आप करवा चौथ से पहले फेस ब्लीच या डीटैन जरूर करवा लें.
https://www.biharkhabre.com/web-stories/karwa-chauth/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/