करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसको लेकर एक्ट्रेसेस में भी आम महिलाओं की तरह खूब उत्साह देखने को मिलता है.
आइए बताते हैं कि इस बार कौन-कौन पहला करवा चौथ मनाने वाला है.
आलिया भट्ट
पांच साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद वह और रणबीर कपूर इसी साल अप्रैल में वैवाहिक बंधन में बंंधे है. ऐसे में उनका पहला करवा चौथ और भी खास होने वाला है.
कैटरीना कैफ का भी ये पहला करवा चौथ होगा. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी रचाई थी.
कैटरीना कैफ
मौनी रॉय
मौनी भी इस बार अपने बिजनेसमैन पति सूरज नाम्बियार के साथ पहला करवा चौथ मनाएंगी. इस साल जनवरी में दोनों ने शादी की थी.
शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर का भी यह पहला करवा चौथ होगा. उन्होंने अभिनेता फरहान अख्तर से फरवरी में शादी की थी.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने भी फरवरी में रियल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बांगरा से शादी की थी. वह भी अपना पहला करवा चौथ मनाने को तैयार हैं. कपल के लिए ये दिन बेहद खास होने वाला है.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे की पति विक्की जैन के साथ उनका ये पहला करवा चौथ शानदार होने वाला है. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सात फेरे लिए थे.
पूजा बनर्जी
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी पहली बार ही करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी. वैसे तो उन्होंने 2020 में कोर्ट मैरिज और 2021 में पारंपरिक तरीके से शादी की थी, मगर कोरोना महामारी के कारण कोई फेस्टिवल नहीं मना पाईं.
शीतल ठाकुर
इस साल फरवरी में शादी करने वालों में शीतल ठाकुर भी शामिल हैं. वह अभिनेता विक्रांत मैसी को डेट कर रही थीं. अब वह दोनों एक हैप्पी मैरिड कपल हैं और साथ में अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे.