42 की उम्र में करीना कपूर का स्किन करता है रेडिऐंट ग्लो, जानें ब्यूर्टी सीक्रेट
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना या इसे बरकरार रखना आसान नहीं है इसके लिए कई तरह की स्किन रूटीन को फॉलो करना पड़ता है.
ज्यादातर लोग बॉलीवुड की हस्तियों की तरह सुंदर दिखना चाहते हैं, और बढ़ती उम्र में भी एजिंग का असर न दिखे और हम लंबे वक्त तक यंग नजर आएं.
42 की उम्र में भी करीना का चेहरा फ्रेश लगता है और काफी ग्लो करता है। यहां जानें करीना कपूर का ब्यूटी सीक्रेट -
करीना अपनी स्किन को हमेशा हाइड्रेटेड रखती हैं और इसके लिए वे लगातार लिक्विड चीज़ों का सेवन करती हैं।
करीना को नो-मेकअप लुक में रहना ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस की मानें तो अंदर से पॉजिटिव और खुश रहने से चेहरा हमेशा ग्लो करेगा।
करीना अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए रोजाना क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग रुटीन को फॉलो करती हैं।
करीना अंदरूनी और बाहरी खूबसूरती के लिए अपनी स्किन पर बादाम का तेल लगाती हैं, यही वजह के कि उनके चेहरे पर बढ़ती उम्र का ज्यादा असर नजर नहीं आता .
बेबो चेहरे के लिए खुद फेस मास्क बनाती हैं। बादाम के तेल में कुछ चम्मच दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। दही टैनिंग और त्वचा पर जमी गंदगी से छुटकारा दिलाता है।