इस हरे रंग की मिट्टी का लगा लिया लेप तो चमक जाएगा चेहरा
फ्रेंच ग्रीन क्ले का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद होती है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने हरी मिट्टी का फेस पैक लगाया है कभी?
फ्रेंच ग्रीन क्ले के फायदे
फ्रेंच ग्रीन क्ले न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करती है, बल्कि आपकी स्किन में कसाव लाकर ग्लोइंग बनाती है
क्या है फ्रेंच ग्रीन क्ले
फ्रेंच ग्रीन क्ले मिट्टी की सब कैटेगरी होती है, इसमें कई विटामिन और मिनरल्स रहते हैं जो स्किन को गजब के फायदे पहुंचाते हैं
क्ले पैक के इनग्रेडिएंट्स
फ्रेंच ग्रीन क्ले एक चम्मच, गुलाब जल, लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें, एक चौथाई चम्मच शहद, एक नॉन मैटेलिक कटोरी
ऐसे बनाएं फेस पैक
फ्रेंच ग्रीन क्ले के साथ सभी इनग्रेडिएंट्स को नॉन मैटेलिक कटोरी में डाल लें. अब पानी या गुलाब जल की हेल्प से एक स्मूथ पेस्ट बनाएं जो चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके
कितनी देर लगाए फेस पैक
फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें, लेकिन इसे ज्यादा सख्त न होने दें. जब हल्की नमी रह जाए तो सादा पानी से चेहरे को धो लें
कितनी बार लगाएं
ये फेस पैक हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है, वहीं अगर स्किन सेंसिटिव है तो हफ्ते में सिर्फ एक बार ही फेस पैक लगाना काफी होता है. पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइजर भी लगाएं
ग्लोइंग और निखरी स्किन के लिए रोज रात को चेहरे पर लगाएं ये चीजें