PCS में 10 बार हुए फेल, ऐसे IAS बने अवनीश शरण
बिहार के अवनीश शरण का बचपन मुश्किल हालात में गुजरा है.
उन्होंने 10वीं में 44.7% और 12वीं में 65% मार्क्स हासिल किए थे.
अवनीश शरण ने ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स हासिल किए थे.
अवनीश शरण CDS और CPF परीक्षा में फेल हो गए थे।
वह पीसीएस परीक्षा ( PCS Exam) में 10 बार असफल हुए थे.
वह यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में इंटरव्यू क्लियर करने से चूक गए थे।
2009 में दूसरे प्रयास में 77वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस ऑफिसर बन गए थे।
Learn more
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अवनीश शरण की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।
IAS अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।
https://www.biharkhabre.com/web-stories/ias-officer-exam/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/