इस फेस पैक के इस्तेमाल से पाएं फ्लॉलेस स्किन 

ओट्स फेस पैक

फ्लॉलेस स्किन के लिए ओट्स में नींबू का रस मिलकर फेस पर लगाएं। इससे स्किन डीप क्लीन होती है.

बेसन फेस पैक 

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन में दही मिलकर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

बनाना फेस पैक

बनाना फेस पैक लगाने से स्किन चमकदार होती है. ऐसे में केले को मैश कर फेस पर अप्लाई करें

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें  और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन पर ग्लो आएगी।

शहद फेस पैक 

नींबू और शहद को मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। स्किन फ्लॉलेस दिखेगी

पपीता फेस पैक

स्किन को स्मूथ और क्लीन बनाने के लिए पपीते में शहद मिलाकर लगाएं। इसे चेहरे पर 10 से 15 लगाकर मिनट तक लगाकर रखें  फिर पानी से धो लें.

दही 

दही और मुल्तानी मिट्टी को बराबर  मात्रा में मिलाएं और पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाए। सूखने के बाद ऐसे धो लें.

मलाई का फेस पैक

 थोड़ा सा मलाई लें. इसमें थोड़ा सा बेसन डाले और इसे मिक्स करें।इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें.