घर से भाग शहनाज गिल ने ऐसे बनाया करियर
शहनाज गिल के साथ हर कदम पर उनकी फैमिली खड़ी हुई नजर आती है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था
शहनाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका परिवार उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ
था
शहनाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका परिवार उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ
था
शहनाज ने कहा कि वो अपने पैरेंट्स से प्यार करती हैं लेकिन करियर के मामले में उनकी नहीं सुनतीं
शहनाज ने कहा कि मेरे सपने मेरे हैं, और उन्हें पूरा करने लिए कुछ भी करूंगी
शहनाज ने बताया कि वो करियर बनाने के लिए अपने घर से भाग गई थीं और पैरेंट्स पता नहीं
लगा पाए
शहनाज ने कहा कि वो पॉपुलर होकर ही वापस आईं, ये तब हुआ था जब वो 22 और 23 साल
की थीं
Learn more
इस दौरान शहनाज 1500 कमाती थीं, पीजी में रहती हैं और शूटिंग के लिए जाती थीं।
शहनाज की फैमिली उन्हें फोन करती थी, लेकिन सबका नंबर उन्होंने ब्लॉक कर दिया था.
Learn more
शहनाज कहती हैं कि वो अपनी दादी से जुड़ी हुई थी, लेकिन उनसे बात करने से पहले खुद को साबित करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा सब्र का फल मीठा होता है अब हर कोई मुझ पर गर्व करता है
Learn more
https://www.biharkhabre.com/web-stories/shehnaaz-gill/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/