अब फ्री में करें इन संस्थानों से IAS बनने की तैयारी
यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा है.
इसमें सफल होने के लिए ज्यादातर उम्मीदवार कोचिंग का सहारा लेते हैं.
हालांकि छोटे शहरों, गांवों में रहने वाले या आर्थिक तौर पर कमजोर उम्मीदवारों के लिए आईएएस कोचिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
ऐसे छात्रों के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है. देश में कई ऐसे संस्थान और स्कीम हैं, जिसके जरिए आप IAS की फ्री कोचिंग हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संस्थानों के बारे में..
जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी
जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी की ओर से 200 छात्रों को हॉस्टल की सुविधा समेत यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान करता है।
स्टेट इंस्टिट्यूट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव करियर, मुंबई
सिविल सेवा की ओर युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाता है।
सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अहमदाबाद
गुजरात सरकार ने साल 2013 में सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (SPIPA) के अंतर्गत केंद्र सरकार भर्ती अध्ययन केंद्र की स्थापना की थी। इस कोचिंग के लिए शुल्क नहीं लगता है।
ऑल इंडिया कोचिंग फोर सिविल सर्विसेज, चेन्नई
संस्थान की ओर से हर साल तमिलनाडु के 325 छात्रों को यूपीएससी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग देने के लिए चुना जाता है। इनमें से 225 को आवासीय और 100 को गैर आवासीय सुविधा दी जाती है।
यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
उत्तर प्रदेश के युवाओ को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना शुरू की थी।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आवासीय कोचिंग अकादमी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मेरिट कम मीन्स फ्रीशिप कार्यक्रम के अंतर्गत हर साल 100 छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करता है।