चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल हटाती है फिटकरी
1) आधा चम्मच फिटकरी लेनी है और इसमें गुलाब जल मिलाना है.
2) फिर इसे अपने चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाना है जहां पर ज्यादा अनचाहे बाल हैं.
3) 20 मिनट के बाद गुलाब जल से अपने चेहरे को धो लें.
4) इसके बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
5) आंखों के आसपास क्षेत्रों पर इस मिश्रण को लगाने से बचें.
6) आप देखेंगे धीरे-धीरे चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल कम होने लगे हैं.