चिलचिलाती धूप में सताता है टैनिंग का डर, तो इस्तेमाल करें 5 टैन रिमूवल फेसपैक

धूप में निकलते ही स्किन टैनिंग का होना एक आम बात है।

अक्सर बाजूओं, चेहरे और टांगों पर होने वाली टैनिंग से निपटने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग किया जाता है।

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को टैन फ्री करना चाहती हैं, तो मम्मी की रसोई में रखी ये तमाम चीजें, आपकी स्किन टैनिंग को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है

स्किन टैनिंग होने के कारण

यूवी रेज़ के संपर्क में आने से त्वचा में मेलेनिन बढ़ने लगता है। इससे त्वचा का रंग गहरा होने लगता है। कई बार ज्यादा देर तक सन एक्सपोज़र मिलने से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी होने लगती है। इससे बचने के लिए अपने बालों, बाजूओं और चेहरे को ढ़ककर तेज़ धूप में निकले।

इससे होने वाला नुकसान

आपकी त्वचा पर उम्र से पहले एजिंग साइन्स दिखने लगते हैं। इससे स्किन टोन में बदलाव नज़र आने लगता है। ये हाइपरपिगमेंटेशन का कारण साबित हो सकती है। इससे त्वचा में ड्राई नज़र आने लगती है।

आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये 5 होममेड टैन रिमूवल फेसपैक  

एलोवेरा जेल, हल्दी और शहद

सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक बाउल में निकाल लें। उसके बाद उसमें शहद और एक चुटकी हल्दी को मिला दें। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से चेहरे, गर्दन और बाजूओं पर लगा लें। इसे आपके शरीर पर जहां भी टैनिंग है, वो आसानी से निकल जाएगी।

टमाटर

टमाटर को चेहरे पर अप्लाई करने से सन बर्न और किसी भी तरह के सन डैमेज से बच सकते हैं। टमाटर को छीलकर उसे मैश कर लें आप उसके पल्प को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लें। इसे लगाने के बाद आप सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करे। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

मिल्क पाउडर, शहद और नींबू का रस

विटामिन्स और मिनरल्स से भरपू मिल्क पाउडर चेहरे पर  निखाने का काम करता है।  इसे बनाने के लिए मिल्कपाउडर, शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में लें। इसे मिक्स करें फिर इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें। इसके बाद चेहरे को माइश्चराइज़ कर लें। इसे सप्ताह में दो से तीन बार चेहरे पर लगा सकते है।

पपीता, हल्दी और शहद

पपीते में विटामिन्स और एंटी ऑक्सीडेंटस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। जो  स्किन को निखाने का काम करते है। पपीते के पल्प को एक कटोरी में निकालें और उसमें एके चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिला दें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को धो लें। इस पैक को आप एक दिन छोड़कर चेहरे पर लाग सकती हैं।

दही और ऑरेंज पील

संतरा के छिलके चेहरे से टैनिंग को दूर कर ग्लो लाने का काम करते हैं। छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। अब एक चम्मच पाउडर में एक चम्मच दही मिला दें। अब इस नहाने से पहले चेहरे, बाजूओं और गर्दन पर आगे और पीछे की ओर लगाएं। कुछ देर तक मसाज करने के बाद इसे धो दें। इसे सप्ताह में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।