दिवाली पर चाहिए सेलिब्रिटी जैसे ग्लो, तो आज़माएं ये 5 आसान टिप्स
फेस्टिव सीजन में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग फेस पैक, फेस मास्क, फेशियल, स्क्रबिंग जैसे कई तरीके आजमाते हैं.
कई तो घरेलू नुस्खों के जरिए स्किन को ग्लोइंग बनाने की कोशिश करते हैं. वैसे आजकल स्किन केयर में युवा ट्रेंड को ज्यादा फॉलो करते हैं.
अगर आप भी इस मौके पर ग्लो करना चाहती हैं, तो ये 5 टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग यानी CTM का पालन करें। क्लेंज़िंग से त्वचा से गंदगी, मेकअप निकल जाती है, एक अच्छा टोनर स्किन को टाइट करने का काम करता है। मॉइश्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट, नरिश और मुलायम बनाता है।
ग्लोइंग त्वचा के लिए ज़रूरी है कि उसे हाइड्रेट रखा जाए। रोज़ दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं।
जब आप दिन के समय शॉपिंग करने निकलें, तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें। अपनी त्वचा के हिसाब से सही SPF की सलाह आप डॉक्टर से ले सकते हैं।
सोने से पहले मेकअप को उतारना ज़रूरी है। कई लोग इसे ज़रूरी नहीं समझते, लेकिन इससे एक्ने हो सकता है और साथ ही त्वचा की चमक भी फीकी पड़ती है।
रोज़ाना जिम या किसी भी तरह की एक्सरसाइज़ ज़रूर करें। इससे आपके चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आ जाएगा।