हेल्दी स्किन के लिए Deepika Padukone देती हैं ये टिप्स, जानिये
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी शोख अदाओं के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।
चाहे कोई सादा लिबास हो या किसी रैंप वॉक का वेस्टर्न लुक, वो अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना लेती हैं।
उनके जैसी सुंदरता पाना हर युवती कि चाहत होती है। आइए जानते हैं क्या हैं दीपिका पादुकोण के ब्यूटी सीक्रेट्स –
दीपिका रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। उनके मुताबिक भरपूर मात्रा में पानी पीने से चेहरे पर निखार आता है और मॉइश्चर बना रहता है।
इसलिए वो दिन भर में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पीती हैं।
दीपिका कहती है वो कितनी भी थकी क्यों न हों, मेकअप हटाने को अपनी प्राइमरी ड्यूटी मानती हैं। उनके अनुसार अगर ऐसा न किया जाए तो स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं और त्वचा रिपेयर नहीं हो पाती है।
दीपिका के मेकअप प्रोडक्ट्स में फाउंडेशन रहता है जिसका इस्तेमाल वो हमेशा करती हैं। इसके अलावा, दिन में दो बार सनस्क्रीन लगाती हैं।
इसके अलावा, स्किन को हाइड्रेट करने के लिए वो नाइट क्रीम और डिटॉक्सिंग के लिए क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं।
दीपिका अपने मेकअप को क्लीन और सिंपल रखना पसंद करती हैं। साथ ही, गहरे भूरे रंग, लाल और मरून लिपस्टिक, ब्लश और मस्कारा का ही वो इस्तेमाल करती हैं।