तबाही से कम नहीं होता इन सपनों का आना,जिसने देखा उसके घर छा जाते हैं दुख के बादल
नींद में भले ही हमारा शरीर सो जाता है लेकिन दिमाग हमेशा कार्यरत रहता है।
सनातन धर्म में सपनों का विशेष महत्व रहा है। मान्यता है कि रात में देखे गए सपने अपने अंदर हमारे लिए भविष्य या वर्तमान से जुड़े कोई न कोई संदेश समेटे रहते हैं।
ऐसे में सपनों को देखने के बाद उनका मतलब भी जानना बेहद जरूरी हो जाता है
ताकि भविष्य में आने वाली शुभ या अशुभ परिस्थिति को लेकर हम पहले से ही सतर्क हो जाएँ।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सपनों के बारे में जिनका दिखना अशुभ माना जाता है या फिर आने वाली किसी समस्या का सूचक है।
अगर आप सपने में नदी या तालाब देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप आने वाले दिनों में पेट या लीवर जैसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
नदी या तालाब दिखना
काली बिल्ली दिखना
अगर आप सपने में काली बिल्ली देखते हैं तो ये बहुत बुरा संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपके साथ आने वाले दिनों में कोई बुरी घटना घटित हो सकती है।
सांप दिखना
अगर आप सपने में काला सांप देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप मुसीबत में फंस सकते हैं, वहीं अगर सपने में सुनहरे रंग का सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके घर पर पितृ दोष है।
सपने और उनके मतलब की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे