ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्यूटी सीक्रेट का खुल गया राज, आप भी अपनाएं ये टिप्स
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्यूटी के सभी दीवाने हैं
फिल्मों और अभिनय के अलावा यह उनकी खूबसूरती ही है, जो वह देश ही नहीं विदेशों में भी बराबर पहचान रखती हैं.
ऐश्वर्या राय जैसा निखार पाने की ख्वाहिश हर महिला रखती है. तभी तो हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपने चेहरे का निखार बनाए रखने में कैसे सफल हैं.
तो चलिए आपको उनके कुछ ब्यूटी टिप्स और सीक्रेट्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकती हैं, उन्हीं की तरह चमकती, बेदाग और खूबसूरत त्वचा.
ऐश्वर्या राय के ब्यूटी सीक्रेट्स की बात करें तो अभिनेत्री फ्राइड फूड, जंक फूड, पैकेज्ड फूड, अल्कोहल और स्मोकिंग से दूर ही रहती हैं.
जंक फूड से दूरी
वह अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए खूब विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स के लिए फल और सब्जियां खाती हैं.
फल और सब्जियां का सेवन
इसके अलावा वह बाहर के खाने से ज्यादा घर का बना सादा भोजन ही पसंद करती हैं. साथ ही खूब पानी भी पीती हैं, ताकि उनकी स्किन हाइड्रेट रहे और हेल्दी बनी रहे.
स्किन हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन
होममेड मास्क
उनका फेवरिट फेस पैक बेसन का है, जिसमें वह मलाई और एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाती हैं। इसके साथ ही वह केला, दूध और बादाम तेल से बना मास्क भी अप्लाई करती हैं।
स्किन मसाज
स्किन मसाज के लिए दही और शहद उनके फेवरिट हैं। ऐश्वर्या ऐसी सामग्री को चुनती हैं, जो ऐंटीऑक्सिडेंट और ऐंटीइन्फ्लैमटरी प्रॉपर्टीज में रिच हों।
ऐश्वर्या राय का मेकअप सीक्रेट
ऐश्वर्या टोन्ड डाउन मेकअप पसंद करती हैं. अपने स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए वह ज्यादातर पिंक, पीच और ब्राउन लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा वह अपने आई मेकअप को लेकर भी काफी सजग रहती हैं