Snake Bite Ka Nasha Kaisa Hota Hai

स्नेक बाइट का नशा कैसा होता है, जानिए इससे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है….

Snake Bite Ka Nasha Kaisa Hota Hai: एलविश यादव, जो सोशल मीडिया पर युवा लोगों के दिलों पर राज करता है, इन दिनों चर्चा में हैं और उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, ये मामला इतना पेचीदा है कि लोगों ने इस बारे में सोचा नहीं होगा कि सांपों की बाइट को पार्टियों और क्लबों में प्रोवाइड किया जाता है।

Snake Bite Ka Nasha Kaisa Hota Hai

लेकिन सबसे बड़ा सवाल या खड़ा होता है कि, अगर सांप किसी व्यक्ति को काट लेता है तो उसकी मौत हो जाती है। लेकिन लोग सांपों से क्यों कटवाते हैं और नशे के लिए ही क्यों क्योंकि उनकी मौत नहीं होती है और स्नेक बाइट के बाद शरीर में क्या कुछ बदलाव आता है आइए विस्तार से समझते हैं?

कैसा होता है स्नेक बाइट का नशा – Snake Bite Ka Nasha Kaisa Hota Hai

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के एक शोध में पाया गया कि, स्नेक बाईट लेने वाले लोगों पर नजर रखा गया तो उनके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को महसूस किया गया।

दरअसल, इस अध्ययन में पाया कि स्नेक बाइट लेने से पहले व्यक्ति को सांप के काटने जैसा महसूस होता है, फिर सामने की चीज भी धुंधली दिखने लगती है। इतना ही नहीं, स्नेक बाइट के बाद लगभग एक घंटे तक उसका पूरा शरीर शून्य हो जाता है। इस नशे की आदत से भी कुछ लोग मर भी चुके हैं।

स्नेक बाइट से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

अगर कोई व्यक्ति स्नेक बाइट लेता है तो उसके पूरी बॉडी पर हैंगओवर कम से कम 5 से 6 दिनों तक इस तरह बना रहता है। क्योंकि पहले और दूसरे दिन तक इसका नशा शराब से भी कई गुना अधिक चढ़ा रहता है और यह नशा इतना खतरनाक होता है।

कि लोगों को अपने आसपास के लोग भी नहीं दिखाई देते है। ये शराब से भी खतरनाक नशा होने के कारण बहुत से देशों में इसे गैर कानूनी माना जाता है और पकड़ा गया तो कई सालों की सजा भी हो सकती है।

ALSO READ: Snake Venom Price: सोने से भी महंगा है सांप का जहर, फायदे सुनकर सोच में पड़ जाएंगे आप!

ALSO READ: कागज से नहीं तो किस चीज़ से बनते हैं भारतीय करेंसी नोट?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *