नींद आने का रामबाण उपाय: अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि उन्हें रात में नींद नहीं आती है। रात को नींद न आने (नींद न आने की बीमारी का इलाज) की कई वजह हो सकती हैं। इनमें प्रमुख तनाव और देर रात मोबाइल स्क्रॉलिंग हैं। लोग देर रात तक मोबाइल स्क्रीन पर टकटकी लगाए रहते हैं। इससे रातों की नींद गायब हो जाती है (एक मिनट में नींद लानेेे के ट्रिक) वहीं, तनाव के चलते भी रात में नींद नहीं आती है।
विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल से नीली रोशनी निकलती है। इस रोशनी से आखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे न केवल नींद में खलल आती है, बल्कि शारीरिक और मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके लिए सही दिनचर्या का पालन करें। अगर आपको भी रात को नींद न आने की बीमारी है और इससे निजात पाना चाहते हैं तो इन चीजों से जरूर करें परहेज
नींद आने का रामबाण उपाय, कम करें मोबाइल का इस्तेमाल
फोन और मोबाइल आदि की ब्लू लाइट मेटाटोनिन के स्तर को प्रभावित करती हैं। जिसके कारण नींद आने में परेशानी होती है। इसलिए सोने से 1 या आधा घंटे पहले फोन से दूरी बना लेना चाहिए।
कॉफी न पिएं
कई लोगों को रात में सोने के समय कॉफी पीने की आदत है। इस आदत को बिल्कुल बदल लें। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सोते वक्त कॉफी पीने से नींद गायब हो जाती है। इसके लिए शाम में 6 बजे के बाद कॉफी पीने से परहेज करें। इसमें कैफीन पाया जाता है, जिससे नींद ने खलल पैदा होती है।
नींद न आने की बीमारी का इलाज, सोने से पहले खाने से बचें
लॉकडाउन के कारण लाइफस्टाइल में काफी प्रभाव पड़ा है। घर पर दिनभर रहने के कारण रूटीन नहीं बन पा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि सोने से पहले खाने से बचें। इससे आके शरीर की स्लीप साइकिल प्रभावित होती है। इसलिए सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खाएं।
अच्छी नींद के लिए करें इन चीजों का सेवन
अपनी डाइट में साबुत अनाज, चेरी का जूस, हर्बल चाय, केले आदि शामिल करें।
नींद आने का रामबाण उपाय, योग करें
स्वामी रामदेव के अनुसार योग के द्वारा आप अच्छी नींद पा सकते हैं। अपनी दिनचर्या में ये योगासन जरूर जोड़ें। इसके साथ ही रोजाना ‘ऊं’ का उच्चारण करें।
आगे पढ़ें: Saunf Beauty Benefits: सौंफ से बाल को मजबूत और चेहरे को खूबसूरत बनाएं, जानिए इसको इस्तेमाल कैसे करें
सूर्य नमस्कार
आप चाहे तो 5 मिनट सूर्य नमस्कार कर सकते हैं। इससे पूरे शरीर में एनर्जी आएगी। इसके साथ ही अच्छी नींद लाने में भी मदद करेगा।
एक मिनट में नींद लानेेे के ट्रिक, दूध लाएगा अच्छी नींद
अगर आपको ठीक से नींद नहीं आ रही है तो आप एक ग्लास गर्म दूध के साथ एक चौथाई जायफल का पाउडर मिलाकर पी सकते हैं। दूध में प्रोटीन ट्रिफटोफन होता है, जिससे शरीर में नींद आती है। इसी के साथ आप दूध में शतावरी मिलाकर भी पी सकते हैं।