Mobile battery save tips: फोन की बैटरी फुल होने हमारे लिए जरूरी चीजों में से एक है। कई बार गलत टाइम पर हमारे फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है, और हमारा बेहद जरूरी काम रुक जाता है,या फिर कई बार हम किसी काम से घर के बाहर होते हैं और हमारे मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो हम किसी को कांटेक्ट नहीं कर पाते हैं।अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने स्मार्टफोन की बैटरी की जल्दी डिस्चार्ज हो जाने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ट्रिक्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। यह है कुछ जरूरी टिप्स।
Mobile battery save tips, आइए जानते हैं कुछ ट्रिक्स
ऑटो ब्राइटनेस का इस्तेमाल ना करें
सभी फोन में ऑटो ब्राइटनेस का विकल्प मिलता है। लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल ना करें। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस के लेवल को सेट करें। क्योंकि ऑटो ब्राइटनेस मोड में फोन रौशनी के हिसाब से ब्राइटनेस तय करता है। ऐसे में बैटरी ज्यादा खपत होती है।
फालतू एप्स को install ना करें
आजकल एप्स की भरमार है और वह भी फ्री लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप बिना सोचे समझे एप्स डाउनलोड करते रहे। काम के ऐप्स ही डाउनलोड करें और अगर आपको लगता है कि कुछ एप्स का इस्तेमाल अब अपने बंद कर दिया है तो इन्हें फोन से हटा दे।
बार-बार फोन चार्ज से बचें
आपने मोबाइल फोन को बार बार चार्ज करने से बचे। अक्सर लोग 40 से 50 फ़ीसदी बैटरी होने पर भी फोन को चार्ज करने लगते हैं। जो कि बिल्कुल सही नहीं है। जब बैटरी 20 फ़ीसदी तक हो तभी फोन को चार्ज करें, और यह भी ध्यान रखें कि फोन को कभी भी 100 फ़ीसदी तक चार्ज ना करें। सिर्फ 90 फ़ीसदी तक ही चार्ज करें, ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है।
स्क्रीन टाइमआउट को कम रखें
स्क्रीन टाइमआउट को कम रखें मतलब फोन इस्तेमाल करने के बाद जब काम खत्म हो जाता है तो फोन एक निश्चित समय के बाद स्क्रीन को बंद कर देता है। उसे अगर 15 सेकंड पर सेट कर देंगे तो बैटरी सबसे ज्यादा बचेगी, ज्यादा देर तक स्क्रीन चालू रहने और इस्तेमाल ना होने से बेकार में बैटरी खर्च होती है।
लाइव वॉलपेपर हटा ले
क्या आप जानते हैं फोन के स्क्रीन पर तैरती मछली या ऐसे ही किसी दूसरे लाइव वॉलपेपर को यूज करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसके वजह किसी डार्क कलर के फोटो को वॉलपेपर बनाएं। बैटरी कुछ और देर चलेगी।
Bluetooth, Wi-Fi ऑफ GPS बंद करना ना भूलें
अपने फोन में हम Bluetooth, Wi-Fi और GPS का इस्तेमाल रोजाना करते हैं। लेकिन अक्सर इस्तेमाल होने के बाद इनको बंद करना भूल जाते है। जिसकी वजह से बैटरी की खपत होती है।
Vibrate mode से हटा कर रखें
फोन को वाइब्रेट मोड से हटा देंगे तो बैटरी बचेगी। यह बैटरी के साथ-साथ सेहत के लिए भी खतरनाक है। इसके अलावा फोन के बटन दबाने पर जो वाइब्रेशन होता है। उसे भी बंद कर दें। क्योंकि असल में उसका कोई उपयोग नहीं होता लेकिन बैटरी डिस्चार्ज होता है।
कंपनी के चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करें
बैटरी और चार्जर खराब हो जाने पर उसी कंपनी का चार्जर बैटरी खरीदें जिसका फोन है। नकली, लोकल या किसी और कंपनी का खरीदने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।
कैमरा और वीडियो का इस्तेमाल रुक रुक कर करें
अगर आपके फोन में बैटरी कम बची है तो कुछ समय के लिए कैमरे और वीडियो का इस्तेमाल कम कर दे। बैटरी कुछ और देर चल जाएगी।