बिहार: गोपालगंज में कोर्ट जा रहे वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

बिहार: गोपालगंज में कोर्ट जा रहे वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भूना ।गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट (Gopalganj Civil Court) के अधिवक्ता राजेश पांडेय की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ा के पास एनएच-27 (NH-27) पर हुई। मृतक अधिवक्ता कुचायकोट के रहनेवाले राजेश पांडेय बताये गये हैं। अधिवक्ता की हत्या के बाद नाराज वकीलों ने सिविल कोर्ट के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए कामकाज को ठप्प कर दिया है।

गोपालगंज में कोर्ट जा रहे वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

गोपालगंज में कोर्ट जा रहे वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

बताया जाता है कि कुचायकोट बाजार निवासी अधिवक्ता राजेश पांडे अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। अभी बाइक सवार अधिवक्ता पोखर भिंडा गांव के समीप हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात से लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने वकील पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के वजह से वकील घायल हो गए। इधर बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

आगे पढ़ें: सिवान में गैस कटर से एटीएम काट चोरों ने उड़ाए 25 लाख रुपये, छानबीन में जुटी पुलिस

घायल वकील को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान वकील राजेश पांडेय की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता की मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिक का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि मर्डर के इस केस को जल्द से जल्द सोल्व कर लिया जाएगा  और शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *