iPhone लवर्स को लगा झटका, लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, जानिए कब होगा आपके हाथों में यह खास फोन

iPhone 15 Launch Date Price in India: एप्पल हर साल अपना एक नया मॉडल लॉन्च करता है, जिसका इंतजार बेसब्री से कई आईफोन लवर्स को है। जैसे-जैसे इसकी की लॉन्च डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे आईफोन 15 की नई जानकारी लीक हो गई है।

iPhone 15 Launch Date Price in India

एप्पल हर बार सितंबर में एक नई सीरीज पेश करती है, लेकिन इस बार आने वाले आईफोन 15 सीरीज में देरी हो सकती है। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषक वामसी मोहन का कहना है कि Apple की सप्लाई चेन से पता चला है कि चौथी तिमाही तक एप्पल का लॉन्च इवेंट 2023 हो सकता है। इसकी देरी होने का क्या कारण है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

iPhone 15 Series Launch Date in India

अफवाहों की मानें तो आईफोन 15 सीरीज को कंपनी 1 सितंबर 2023 को लॉन्च कर सकती है। आईफोन 15 सीरीज में 4 मॉडल को शामिल किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज से संबंधित कोई पुष्टी नहीं की है।

एप्पल की होगी टाटा ग्रुप से साझेदारी

एप्पल की ओर से अपनी सप्लाई चेन को बढ़ाने की पूरी कोशिश है। इसके लिए कंपनी ने भारत में टाटा ग्रुप के साथ पार्टनशिप की है। ऐसे में टाटा ग्रुप भी आईफोन 15 का निर्माण कर सकता है। इसके अलावा लक्सशेयर, पेगाट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसे प्रमुख एप्पल सप्लायर भी आईफोन 15 सीरीज का निर्माण करेंगे। एप्पल के अगले आईफोन के लॉन्च की घोषणा का सभी को इंतजार है।

iPhone 15 Series Specifications (Leaked)

आईफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आए हैं। लीक की मानें तो आगामी सीरीज के सभी मॉडल में पंच-होल नॉच डिजाइन के अलावा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिल सकती है। आईफोन 15 में A16 SoC हो सकता है, जबकि अइसके प्रो मॉडल में A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी की बात करें तो आईफोन 15 में 3,877mAh की बैटरी होगी। जबकि, iPhone 15 Plus में आईफोन 14 प्लस की तुलना से बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें 4,912mAh की बैटरी होगी। इसमें USB टाइप-C पोर्ट का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा सीरीज में शामिल होने वाला प्रो मैक्स मॉडल बड़े कैमरे के साथ हो सकता है।

और पढ़ें- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *