India Post GDS Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के लगभग 39,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक जीडीएस पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर किये जा सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों डाक विभाग द्वारा जारी किए गए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती विज्ञापन के सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
India Post GDS Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 02 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 05 जून 2022
आगे पढ़ें: BHEL Welder Recruitment 2022 | आईटीआई पास के लिए भेल में वेल्डर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
India Post GDS Recruitment 2022: आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
India Post GDS Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 5 जून 2022 के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
India Post GDS Recruitment 2022: बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। देश भर में डाक विभाग के विभिन्न सर्किल के अनुसार उम्मीदवारों के 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को सम्बन्धित डाक सर्किल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
India Post GDS Recruitment 2022: कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
- कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर india post gramin dak sevaks Recruitment 2022 पर क्लिक करें।
- उसके बाद gramin dak sevaks engagement पर क्लिक करें।
- अब यहां पर validate your details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट्स अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना ररिजस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसे भरें।
India Post GDS Recruitment 2022: सैलरी
बीपीएम –.12,000 रुपये
एबीपीएम / डाकसेवक – 10,000 रुपये
India Post GDS Recruitment 2022: अन्य शर्तें
जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए। जो अभ्यर्थी मोटरसाइकिल या स्कूटर चला लेते हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।