HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली कई पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) ने विभिन्न विभागों में चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के कुल 25 पदों पर उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए आवेदन किया जाना है।

HPCL Recruitment 2022

उम्मीदवार एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 14 मार्च से आवेदन कर पाएंगे। एचपीसीएल ने आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 तय की है।

HPCL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण डेट्स

  • एचपीसीएल भर्ती 2022 नोटिफिकेशन: 9 मार्च, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 14 मार्च, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 18 अप्रैल, 2022

आगे पढ़ें: BPSC Headmaster recruitment 2022: हेडमास्टर की 6421 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित, यहां जानें योग्यता

HPCL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण 

मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक – इंजन: 01मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक-संक्षारण अनुसंधान: 01चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक विश्लेषणात्मक: 02असिस्टेंट मैनेजर/ मैनेजर-पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर – इंजन: 01सहायक प्रबंधक / प्रबंधक – उपन्यास पृथक्करण: 02असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कैटालिस्ट स्केल-अप: 02वरिष्ठ अधिकारी – पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03वरिष्ठ अधिकारी इंजन: 03सीनियर ऑफिसर-बैटरी रिसर्च: 01वरिष्ठ अधिकारी – उपन्यास पृथक्करण: 02सीनियर ऑफिसर – रेजिड अपग्रेडेशन: 01सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01सीनियर ऑफिसर-एनालिटिकल: 01

आगे पढ़ें: Haryana Power Recruitment: हरियाणा पॉवर कंपनियों में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

HPCL Recruitment 2022 योग्यता और आयु सीमा

हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर / डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है।

इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक / पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है। वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्र 27/32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आगे पढ़ें: RNSB Recruitment 2022: इस बैंक में जूनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर बहाली, जल्द करें आवेदन

HPCL Recruitment 2022 के लिए वेतन

A- 60000-180000 रुपयेB- 70000-200000 रुपयेC- 80000-220000 रुपयेE-100000-260000 रुपयेF- 120000-280000 रुपये

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *