Honor Play 40C

Honor Play 40C आया बाजार में धूम मचाने, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ! जानकर कहेंगे- वाह जी वाह!

Honor Play 40C | ऑनर ने इस साल मई में चीन में ऑनर प्ले 40 5जी को लॉन्च (HONOR PLAY 40C LAUNCH) किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस सीरज के तहत एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 10 हजार रुपये के आस पास की कीमत वाला ऑनर प्ले 40सी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन किफायती और शानदार फीचर्स के साथ है। आइए ऑनर प्ले 40सी स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्ध और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Honor Play 40C

Honor Play 40C Price & Availability

ऑनर प्ले 40सी स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके इंक जेड ग्रीन, स्काई ब्लू और मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स हैं। इसको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। चीन में फोन लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत (HONOR PLAY 40C PRICE) 899 चीनी युआन यानी लगभग 10,300 रुपये है। हालांकि, भारत में ऑनर प्ले 40सी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

 Honor Play 40C Specifications

ऑनर प्ले 40सी में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.1 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है, जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 है।

Honor Play 40C Camera & Battery

ऑनर प्ले 40सी में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें र 3.5mm का ऑडियो जैक, USB टाईप-सी पोर्ट, GPS, ब्लूटूथ 5.1 और डुअल बैंड वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

और पढ़ें – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *