Ghar mein Gulab Jal Kaise Banaye | गुलाब के फूल अपनी खुश्बू और खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये कई तरह से उपयोगी होते हैं। जहां इनका धार्मिक महत्व है, वहीं गुलाब के फूलों से गुलकंद भी बनाया जाता है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और सेहत के नजरिये से भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके अलावा इससे शर्बत भी बनाया जाता है। वहीं गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेद (Ayurveda) में भी किया जाता है। साथ ही इनसे गुलाब जल (Ghar mein Gulab Jal Kaise Banaye) भी बनाया जाता है, जो त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन (Skin) तरोताजा बनी रहती है साथ ही यह स्किन क्लीन करने के काम भी आता है। वहीं इसका इस्तेमाल फेसपैक (Facepack) में भी किया जाता है। इसके अलावा ये आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
वैसे तो गुलाब जल बाजार में आसानी से मिल जाता है, मगर आप घर पर भी इसे तैयार (Rose water at home) कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ती। बस एक बर्तन और गुलाब की पत्तियों से ही आप गुलाब जल तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी घर पर गुलाब जल तैयार (Ghar mein Gulab Jal Kaise Banaye) करना चाहते हैं तो जानिए गुलाब जल बनाने (Gulab jal banane ka tarika) का आसान तरीका-
घर पर कैसे बनाएं गुलाब जल?- Ghar mein Gulab Jal Kaise Banaye
आप बेहद आसान तरीके से घर पर शुद्ध और बिना मिलावट वाला गुलाब जल तैयार कर सकते (How to Make Rose Water at Home) हैं। इसका इस्तेमाल स्किन के लिए सुरक्षित और फायदेमंद भी होता है। घर पर शुद्ध गुलाब जल बनाने के लिए आपको कुछ गुलाब के फूल की पंखुडियां और साफ पानी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं घर में गुलाब जल बनाने का तरीका।
जरूरी सामग्री-
- ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां
- 2-3 कप साफ पानी
बनाने का तरीका- DIY Homemade Rose Water in Hindi
- सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को साफ कर लें।
- अब एक बर्तन में दो से तीन कप साफ पानी डालें।
- इस बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों को डाल दें।
- ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा न हो, बस गुलाब की पंखुडियां अच्छे डूब जाएं।
- इसके बाद इस बर्तन को मीडियम फ्लेम पर रखें।
- इसे अच्छी तरह से पकाएं, ध्यान रखें बहुत तेजी से उबालना नहीं है।
- कुछ देर बाद आप देखेंगे कि गुलाब की पंखुड़ियों का रंग पानी में आ गया है।
- अच्छी तरह से रंग आने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को छान लें।
- अब इसे किसी साफ बोतल में स्टोर कर लें।
दूसरा तरीका-
- गुलाब की पंखुड़ियों को एक बड़े बर्तन में डालें।
- अब इस बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों के डूबने तक पानी डालें।
- इसके बाद गैस पर मध्यम आंच पर इसे उबालें।
- जब पानी उबलने लगे तो बर्तन पर एक उल्टा ढक्कन रखें।
- इस पर कुछ आइस क्यूब रख दें।
- अच्छी तरह से पानी को उबालें।
- इसके बाद बर्तन को उतारकर पानी छान लें और साफ बोतल में स्टोर करें।
- अब आपका गुलाब जल बनकर तैयार है।
आगे पढ़ें: Steam lene ke fayde| घर पर फेस स्टीम लेते समय पानी में मिलाएं ये 5 चीजें, मिलेगी साफ और निखरी त्वचा
इस गुलाब जल का इस्तेमाल आप स्किन केयर के लिए कई तरीकों से कर सकते हैं। घर पर बना गुलाब जल शुद्ध होता है और स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे (Benefits of Pure Rose Water in Hindi) अनेकों है। आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल आंखों में नहीं करना चाहिए। स्किन को हाइड्रेट रखने और साफ रखने के लिए आप रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।