Ghar par ice cream kaise banayeGhar par ice cream kaise banaye

Ghar par ice cream kaise banaye: घर पर आइसक्रीम बनाना बहुत आसान लगता है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि उनकी आइसक्रीम हमेशा बिगड़ जाती है। आइसक्रीम खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन उसे ठीक से बनाने के कुछ एक कारण ही होंगे। अगर आपकी आइसक्रीम भी ठीक तरह से नहीं जमती है तो क्यों न हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएं जिससे आपकी आइसक्रीम ठीक से बनने लगे।

हम आज आपको कुछ टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने घर के फ्रिज में बाजार की तरह आइसक्रीम बना सकेंगे. आप चाहें किसी भी फ्लेवर की आइसक्रीम बना रहे हैं, आपको इन टिप्स को याद रखना चाहिए।

1. ऐसे बचाएं आइसक्रीम में बर्फ जमने से- Ghar par ice cream kaise banaye

घर पर आइसक्रीम बनाने की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि अधिकतर लोगों की आइसक्रीम में बर्फ जम जाती है और छोटे-छोटे आइसक्रिस्टल्स टेस्ट को खराब करते हैं। इससे बचने के लिए आप तीन खास टिप्स अपना सकती हैं-

  1. आइसक्रीम को क्लिंग फिल्म या बटर पेपर से कवर करके फ्रिज में रखें
  2. हर दो-तीन घंटे में थोड़ा चलाते रहें ताकि आइसक्रिस्टल्स न जम पाएं
  3. कस्टर्ड बेस को अच्छे से ठंडा कर ही फ्रिज में रखें

2. कोई फ्लेवर मिलाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

अगर आप कोई भी फ्लेवर आइसक्रीम में मिलाना चाहती हैं तो ये तभी करें जब दूध का बैटर ठंडा हो जाए। कई लोग इसके गर्म रहते में ही वनीला एसेंस, बादाम, चॉकलेट चिप्स आदि डाल देते हैं जिससे आइसक्रीम का टेक्सचर खराब हो जाता है। आइसक्रीम बैटर को ठंडा कर उसे फेंटने से पहले इसे न मिलाएं। साथ ही इसे फ्रीजर में सीधे न डालें बल्कि पहले इसे 1 घंटे तक नॉर्मल फ्रिज में रखें ताकि इसमें ठंडक आ जाए और फिर इसे फ्रीजर में डालें|

3. आइसक्रीम को जमाने के लिए इन कंटेनरों का इस्तेमाल करें-

आइसक्रीम को जमाने के लिए आपको इस तरह के कंटेनर्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो फ्लैट हों और ज्यादा गहरे न हों। कई लोग कटोरे आदि में आइसक्रीम को जमा देते हैं जो सही नहीं होता। इससे आइसक्रीम की कंसिस्टेंसी सही नहीं रह जाती है और ये खराब दिखती है और टेस्ट भी अलग कंसिस्टेंसी के कारण अलग आता है।

घर पर चॉकलेट आइसक्रीम बनाने का तरीका है- Ghar par ice cream banane ki vidhi

सामग्री-

  • 2.5 कप फुल क्रीम दूध
  • 1 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  • 2 चम्मच कोको पाउडर
  • 1 कप शक्कर
  • 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  • 1.5 कप क्रीम
  • गार्निश के लिए चेरी और नट्स

विधि-

  • सबसे पहले आधे कप दूध में कस्टर्ड पाउडर, कोको और शक्कर मिलाएं।
  • और बचे हुए दूध को अच्छे से गर्म करें और जब वह उबलने लगे तो कस्टर्ड मिश्रण को ऐड करें और उबालते रहें और इसे हर समय चलाते रहना है।
  • जब ये मात्रा थोड़ा कम हो जाए, गैस को धीमा करें और आधे मिनट बाद बंद कर दें।
  • जब इसका तापमान रूम टेम्प्रेचर पर आ जाए तो इसमें क्रीम और वनीला एसेंस डालें और इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में बंद कर दें।
  • इसे थोड़ी देर फ्रीज करें फिर इसे निकाल कर ब्लेंडर में पेस्ट बनाएं ताकि अगर कोई आइसक्रिस्टल जमा हो तो हट जाए और फिर उसी कंटेनर में स्टोर करें।
  • इसका ढक्कन हमेशा अच्छे से बंद करना चाहिए।
  • इसे थोड़ी देर फ्रीज करें फिर इसे निकाल कर ब्लेंडर में पेस्ट बनाएं ताकि अगर कोई आइसक्रिस्टल जमा हो तो हट जाए और फिर उसी कंटेनर में स्टोर करें।
  • इसका ढक्कन हमेशा अच्छे से बंद करना चाहिए।
  • इसे एक बार और निकालकर ब्लेंड करें।
  • अब इसे दो घंटों तक जमाएं और सर्व करते समय चेरी और नट्स से गार्निश करें।

अगर आप घर पर मार्केट जैसा टेस्टी आइसक्रीम बनाना चाहते है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और इसका स्वाद चखें। ये टिप्स अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

Ghar par ice cream kaise banaye

और पढ़े –

By Biharkhabre Team

मेरा नाम शाईना है। मैं बिहार के भागलपुर कि रहने बाली हूं। मैंने भागलपुर से MBA की पढ़ाई कंप्लीट की हूं। मैं Reliance में कुछ समय काम करने के बाद मैंने अपना खुद का एक ब्लॉग बनाया। जिसका नाम बिहार खबरें हैं, और इस पर मैंने देश-दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया। मैं प्रतिदिन देश दुनिया से जुड़े अलग-अलग जानकारी अपने Blog पर Publish करती हूं। मुझे देश दुनिया के बारे में नई नई जानकारी लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *