खगड़िया: बिहार के खगड़िया का फर्जी दारोगा गिरफ्तार । फर्जी दारोगा (Bihar Police SI) एक-दो दिन नहीं बल्कि एक महीने तक थाने में नौकरी करता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। खुद को 2019 बैच का दारोगा बताने के बाद पुलिस की वर्दी पहनकर विक्रम कुमार नाम का यह युवक थाने में काम करने के साथ ही पुलिस की गश्ती, बैंकों में सीसीटीवी चेकिंग और वरीय अधिकारियों के साथ अनुसंधान में भी जाता रहा लेकिन किसी को उसकी असलियत का पता नहीं लगा।
दारोगा की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं और पुलिस महकमे में खलबली है। गिरफ्तार फर्जी दारोगा विक्रम कुमार बेगूसराय का रहने वाला है। चार दिनों पहले आरटीआइ कार्यकर्ता मनोज मिश्र द्वारा इस मामले को इंटरनेट मीडिया में वायरल किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमितेष कुमार ने सदर एसडीपीओ सुमित कुमार को जांच कर अविलंब रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया।
खगड़िया का फर्जी दारोगा गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त दारोगा पर केस दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार पर भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। आरोप है कि फर्जी दारोगा विक्रम कुमार मानसी थानाध्यक्ष को फर्जी नियुक्ति पत्र और एडमिड कार्ड दिखाकर दारोगा के रूप में काम करने लगे।
आरोप यह भी है कि उक्त फर्जी दारोगा वर्दी पहनकर कई जगहों पर सक्रिय रहे। जांच में सामने आया कि उसकी कहीं से पुलिस विभाग में बहाली नहीं हुई थी। वह फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर थानाध्यक्ष को विश्वास में लेकर काम कर रहा था। मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार का कहना हुआ कि विक्रम ने कुछ दिनों पहले थाना में आकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिखाया। जब वरीय अधिकारी का डीओ लेटर मांगा गया, तो कहना था कि डीओ लेटर आ जाएगा।
आगे पढ़ें: पाटलिपुत्र विवि में 384 पदों पर अतिथि शिक्षकों की होगी बहाली, इंटरव्यू की तिथि हुई घोषित
जांच में उक्त युवक फर्जी दारोगा पाया गया है। केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर पुलिस इंस्पेक्टर पवन सिंह को जांचकर्ता बनाकर पता लगाने को कहा गया है कि इस तरह का फर्जी दारोगा और कहीं तो सक्रिय नहीं है। – अमितेष कुमार, एसपी, खगडिय़ा।