Computer shortcut keys in hindi |अगर आप भी अपने ऑफिस में काम के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप (Work From Home) का उपयोग करते हैं तो आपको शॉर्टकट्स जरूर पता होने चाहिए। क्योंकि इनकी मदद से आपका काम आसान होने के साथ ही जल्दी भी हो जाता है। आज हम आपकी मदद के लिए कंप्यूटर के कुछ ऐसे ही Shortcut Keys की डिटेल लेकर आए हैं जो कि बेहद उपयोगी साबित होंगे। इन Shortcut Keys का उपयोग करने के बाद आप कंप्यूटर पर काम करते वक्त एक लंबे प्रोसेस से बच जाएंगे। आइए जानते हैं कुछ खास Shortcut Keys और उनके उपयोग के बारे में डिटेल से।
लैपटॉप कीबोर्ड के आसान शॉर्टकट (Computer shortcut keys in hindi)
Shift + Ctrl + T
ये शॉर्टकट गूगल क्रोम के लिए सबसे काम का शॉर्टकट है। इसकी मदद से डिलीट किए गए टैब को भी वापस लाया जा सकता है। कई बार हम जल्दबाजी में जरूरी टैब को भी कट कर देते हैं, फिर उस लिंक पर जाने के लिए आपको हिस्ट्री की मदद लेनी पड़ती है। यदि काम आप एक बटन दबाकर भी कर सकते हैं। यानी आपको केवल Shift + Ctrl + T शॉर्टकट Key का इस्तेमाल करना है और टैब वापस आ जाएगा।
Window + Shift + S
इस शॉर्टकट की का इस्तेमाल स्क्रीनशॉट लेने के लिए किया जाता है। Window + Shift + S का इस्तेमाल करके आप अपनी स्क्रीन के एक खास हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यानी आपको स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए बस शॉर्टकट की प्रेस करनी है और फिर आपको उस जगह को सिलेक्ट करना है जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। साथ ही आप Ctrl + V के साथ सीधे किसी चैट पर भी शेयर कर सकते हैं।
Window + D
इस शॉर्टकट की से लैपटॉप में (Computer shortcut keys in hindi) चल रही विंडोज को एक साथ मिनिमाइज किया जा सकता है। यह शॉर्टकट सबसे ज्यादा उपयोगी तब होता है जब आप एक साथ कई सारे विंडोज को ओपन करके काम कर रहे होते हैं और आपको होम स्क्रीन पर स्विच करना होता है। आपको इसके लिए सभी विंडोज को एक-एक करके मिनिमाइज करना होगा, लेकिन यही काम आप Window + D शॉर्टकट से भी कर सकते हैं। सिर्फ आपको Window + D की प्रेस करनी है और आपकी विंडोज में ओपन सभी विंडोज एक साथ मिनिमाइज हो जाएंगी। Window + D की जगह आप Window + M का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Window + L
यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत काम की शॉर्टकट key (laptop shortcut keys in hindi) है। इसकी मदद से सिस्टम को एक क्लिक में लॉक किया जा सकता है और फिर पीसी पासवर्ड से ही ओपन होगा। इस फीचर्स का सबसे ज्यादा फायदा तब होता है जब आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और आपको लंच या किसी और काम से बाहर जाना है तो आप इस स्थिति में Window + L शॉर्टकट Key का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका पीसी बिना देरी के तुरंत लॉक हो जाएगा और आप बिना किसी चिंता के लंच कर सकेंगे।
Window + alt + R
ये विंडोज के साथ आने वाला एक शानदार शॉर्टकट्स है। इस शॉर्टकट्स की मदद से लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस शॉर्टकट-की को प्रेस करने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। अगर आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए आपको Window + Alt + R बटन को एकसाथ दबाना है और लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।