Christmas Hat on WhatsApp Icon: क्रिसमस बेहद नजदीक है, अब कुछ दिन में हमारा सोशल मीडिया मैसेज और शुभकामनाओं से भरने वाला है। ऐसे में वॉट्सऐप को भी क्रिसमस वाला टच देना तो बनता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने वॉट्सऐप को एक पर्सनल टच दे सकते हैं। आप अपने वॉट्सऐप आइकन को क्रिसमस हैट पहना सकते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नोवा लॉन्चर के जरिए आप क्रिसमस थीम वाला आइकन लगा सकते हैं। अगर आप इस बात की जानकारी चाहते हैं कि कैसे आप WhatsApp Icon पर Christmas hat को लगा सकते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को बस फॉलो कीजिए। लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये स्टेप्स Android Smartphone के लिए हैं।
आगे पढ़ें: Apple iPhone SE 3 5G: Apple ला रहा है दुनिया का सबसे सस्ता 5G iPhone, जानें कब है लॉन्चिंग
आप अपने वॉट्सऐस को नया लुक देने के लिए नीचे देखें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस (Christmas Hat on WhatsApp Icon)
स्टेप 1: सबसे पहले, किसी भी ब्राउज़र से PNG फॉर्मेट में क्रिसमस हैट के साथ वॉट्सऐप इमेज सर्च करें
स्टेप 2: अब गूगल प्ले स्टोर से Nova Launcher को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: ऐप खोलें
स्टेप 4: यहां कुछ बेसिक ऐप कॉन्फ़िगरेशन जैसे डिज़ाइन कॉन्फ़िगरेशन, आइकन और उनके साइज, सर्च विंडो समेत कई अन्य चीजों को कॉन्फ़िगर करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप 5: आप अपनी पसंद का विकल्प चुन सकते हैं, या आप उन्हें डिफ़ॉल्ट के रूप में छोड़ सकते हैं।
स्टेप 6: नीचे स्क्रॉल करें और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टिक बटन पर टैप करें।
स्टेप 7: अपने डिवाइस पर होम बटन दबाएं।
स्टेप 8: अब आपके डिवाइस पर दो अलग-अलग UI डिज़ाइन हैं। पहला वह है जो डिफ़ॉल्ट रूप से आता है और दूसरा नोवा लॉन्चर से आता है।
स्टेप 9: नोवा लॉन्चर में से किसी एक को चुनें।
स्टेप 10: WhatsApp ऐप खोजें
स्टेप 11: एडिट ऑप्शन खोजने के लिए उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
स्टेप 12: WhatsApp डिटेल्स एडिट करने के लिए एडिट पर टैप करें।
स्टेप 13: अपनी डाउनलोड की गई इमेज को चुनने के लिए वॉट्सऐप इमेज पर टैप करें।
स्टेप 14: गैलरी से अपनी डाउनलोड की गई इमेज सिलेक्ट करें और Done पर टैप करें।
स्टेप 15: अब आपके वॉट्सऐप में क्रिसमस हैट इमेज आ जाएगी।