Best Portable Solar Generator: बिजली कटौती की समस्या हर सीजन में रहती है, चाहे गर्मी हो या सर्दी। ऐसे में, अगर आप शहर या ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हो, और आपको बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। बिजली जाने से आपके कई जरूरी काम रुक जाते हैं, और कई लोग टीवी, पंखा, कूलर, फ्रिज आदि भी नहीं चला पाते हैं।
बिजली जाने से केवल काम ही नहीं बल्कि बच्चों की पढ़ाई या ऑफिस वर्क भी रुक जाता है। इस तरह लाइट जाने से आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खास तौर से उन लोगों को जिनके घर में कोई पावर सोर्स नहीं है।
लेकिन आज हम आपके लिए एक पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) लाए हैं जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं और बिजली जाने की चिंता भी नहीं होगी। यह सिर्फ पोर्टेबल ही नहीं है, बल्कि घंटो तक घर को बिजली दे सकता है। आपको बता दें कि इस Portable Solar Generator का नाम SR Portable Solar Generator है, जो आप Amazon से खरीद सकते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर आप इस पोर्टल सोलर जनरेटर को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका आकार काफी छोटा है और इसे पकड़ने के लिए एक हैंडल मिलता है। इस हैंडल की बदौलत आप इसे कहीं भी आराम से ले जा सकते हैं।
यह पोर्टेबल सोलर जनरेटर बहुत हल्का है, इसलिए आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। यह छोटा होने के कारण आप इसे कहीं भी रख सकते है। जहां पर भी आपको बिजली की जरूरत है आप उसे वहां ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बिल्कुल भी आवाज नहीं होती, और इसका एडवांस सर्किट डिजाइन इसे सुरक्षित और अलग बनाता है।
जब बात पावर की आती है, तो इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर से आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं। वहीं टेबल फैन दो घंटे से अधिक समय तक चल सकते हैं। इस सोलर जनरेटर से आप चाहे तो तीन घंटे से अधिक टीवी चला सकते हैं और चार घंटे से अधिक किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई दे सकते है।
ALSO READ: Best Gas Geyser: घर के लिए 7 बेस्ट गैस गीजर, जो बिना लाइट के ही गर्म करते है पानी, महज इतनी है कीमत
ALSO READ: 5 सबसे अच्छे रोटी मेकर, जो रोटियां बनाए मिनटों में – Top 5 Best Roti Maker in India