Best Oil For Hair Fall In Hindi | महिला हो या पुरुष, बाल आपकी पर्सनैलिटी को आकर्षक बनाते हैं। बाल से हमारी खूबसूरती निखर कर आती है। लेकिन जब यही बाल आपके झड़ने लगे तो समस्या बन जाती है। क्या आपको पता है झड़ते और बेजान बाल (Best Oil for Hair Fall Control in Hindi) इस समय आम समस्या बन गई है। प्रदूषण और स्ट्रेस जैसे कई कारण है, जिसकी वजह से कम उम्र में ही बाल टूटने (Hair fall Control Oil) लगते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने में Hair Oil आपकी पूरी मदद कर सकते हैं। इन्हें नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया है, जो बालों की जड़ों में समाकर उन्हें गहराई से पोषक तत्व दे सकते हैं। साथ ही बाल मजबूत, घने वा काले हो सकते हैं।
इन ऑयल में ऐसी जड़ी बूटियां हैं पित्त दोष को कम करने में मदद कर सकती हैं। बेहतर परिणाम के लिए आप इन ऑयल (Sbse achcha hair fall oil) को यूज कर सकते हैं। इन ऑयल के यूज से आपके बालों का टूटना एवं झड़ना (Top 10 Hair Oils For Hair Growth) कम हो सकते है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे अच्छे तेल के नाम | Best Oil For Hair Fall In Hindi
यह हेयर ऑयल व्हीटग्राम, जोजोबा और कैस्टर ऑयल के साथ आता है। जिसमें भरपूर मात्रा में फोर्टीफाइड एसिड की मात्रा होती है। यह आपके बालों को सफेद होने से भी बचा सकता है। यह नॉन-ग्रीजी और स्मूद फॉर्मूला है। जो आसानी से बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें नरिशमेंट देता है। इसके इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या भी कम हो सकती है।
Seyal Rosemary Hair Oil For Hair Fall Control & Hair Growth
इस हेयर ऑयल में गुड़हल का फूल, ब्लैक सीड ऑयल, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, एलोवेरा, कैस्टर ऑयल, अदरक, बदाम, और रोजमेरी ऑयल जैसे कई सारे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स मौजूद हैं। यह तेल आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। यह आपके बालों को जरूरी न्यूट्रिएंट्स प्रदान करता है। जिससे आपके बाल रिपेयर और स्मूद होते हैं। इसमें मौजूद प्याज आपके बालों को हेल्दी बनाता है और उन्हें भी ग्रोथ दे सकता है।
Onion Hair Oil for Hair Growth and Hair Fall Control
इस Hair Growth Oil में मौजूद अनियन ब्लैक सीड ऑयल आपके ड्राय बालों को रिपेयर और डैंड्रफ और हेयर फॉल (wow hair fall oil) को रोकने में मदद कर सकता है। इसमें ऑलिव ऑयल है जो बालों को री ग्रोथ देता है। जिससे आपके बाल दोबारा से लंबे हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल स्मूथ और शाइनी भी हो सकते हैं।
Luxura Sciences Onion Hair Oil
झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छे तेल की सूची में तीसरा नंबर है (Best hair fall control oil ) लक्सुरा साइन्स अनियन हेयर ऑयल का। इस कंपनी का दावा है कि यह तेल 100% प्राकृतिक तत्व से बना है। साथ ही इसमें कोई कृत्रिम सुगंध या रसायन नहीं है। इसे हेयर मास्क व डीप कंडीशनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो क्षतिग्रस्त बालों की गुणवत्ता को सुधाराते हैं। इसमें प्याज के तेल का इस्तेमाल हुआ है, जो बाल को गिरने से रोक सकता है और डैंड्रफ से भी बचाव कर सकता है। इसमें मौजूद अरंडी, गुड़हल, आर्गन और प्याज का तेल बालों की चमक को भी बनाए रख सकते हैं।
Soulflower Herbal Onion Hair Oil
इस Onion Hair Oil में 20 एसेंशियल ऑयल और एक्सट्रैक्ट है। ऑयल के अंदर मौजूद रतनजोत एक्सट्रैक्ट और हिना ऑयल आपके बालों में नरिशिंग और कंडिशनिंग का काम करते हैं। इसके अलावा इसमें ओनियन एक्सट्रैक्ट, मोरिंगा, नीम ऑयल, हिबिस्कस, तमानू सीड ऑयल है जो बालों की स्मूदनेस और चमक को बरकरार रख सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई, फैटी एसिड्स और कैस्टर ऑयल स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।
THE INDIE EARTH RED ONION HAIR OIL
The Indie Earth का यह रेड अनियन तेल बालों को झड़ने से बचा सकता है। यह लाल प्याज से युक्त है। सल्फर से भरपूर होने के कारण प्याज बालों को मजबूत बनाने का काम कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह बालों को घना बनाने के साथ ही कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा सकता है, जिससे बाल बढ़ने के साथ ही स्वस्थ रह सकते हैं। इसे दो से तीन हफ्तों तक लगातार दिन में दो बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में यह भी बेस्ट एंटी हेयर फॉल ऑयल (Best Oil For Hair Fall In Hindi) साबित हो सकता है।
यह Hair Growth Oil आपके बालों की कंप्लीट केयर करेगा। यह 100% शुद्ध ऑर्गेनिक कोल्ड प्रेस्ड जोजोबा ऑयल है। यह आपके बालों को ग्रोथ देगा और उन्हें झड़ने से रोकेगा। यह विटामिन C, E, B, तांबा और जिंक से भरपूर है। यह त्वचा और चेहरे को मॉइस्चराइजर करने में भी मदद करता है। इसका एंटी-एजिंग ऑयल आपके चेहरे से झुर्रियों को दूर करेगा।
Juicy Chemistry Organic Hair Oil
यह Hair Oil आपके बालों की हर समस्या के लिए एक रामबाण उपाय है। यह आर्गेनिक ऑयल बालों के गिरने को रोकता है और बाल बढ़ाने में भी सहायक है। क्योंकि, यह कोल्ड प्रेस्ड ऑर्गेनिक तेल है तो यह बालों से नमी को निकलने भी नहीं देता। इसमें किसी भी तरह का प्रीजर्वेटिव यूज नहीं किया गया है, यह पूरी तरह से 100 % वेगन है।
Himalayan Organics Onion Hair Oil
आपके लिए सबसे अच्छा हेयर फॉल ऑयल हिमालयन का यह प्रोडक्ट (Himalaya anti hair fall oil) भी साबित हो सकता है। प्रोडक्ट का दावा है कि इस तेल को मोरोक्कन आर्गन, हिबिस्कस, अनियन और कैस्टर ऑयल से बनाया गया है। ये प्राकृतिक सामग्री बालों को चमक दे सकती है, जिससे बाल अच्छे दिख सकते हैं। इसमें इस्तेमाल की गईं सभी नैचुरल चीजें बालों को पोषण देने का काम भी सकती हैं। इसके अलावा, यह तेल रूखे बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है।
Arata Zero Chemicals Natural Nourishing Hempocado Oil
यह नेचुरल हेयर ऑयल कोल्ड प्रेस्ड हेम्पसीड ऑयल (Anti hair fall oil) और कोल्ड प्रेस्ड एवोकैडो ऑयल का यह हाईटेक फॉर्मूलेशन है, जो आपके नेचुरल तरीके से हेयर के विकास को बढ़ावा देता है। यह बालों की स्मूदनेस और चमक को बरकरार रख सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई, फैटी एसिड्स और कैस्टर ऑयल स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: 15 सबसे अच्छे फेस वॉश, जो दें ग्लोइंग स्किन | Women best face wash
इसे भी पढ़ें: आपके खूबसूरत स्किन के लिए 10 बेस्ट फाउंडेशन के नाम | Best Foundation In Hindi
Disclaimer: हमने इस आर्टिकल में बालों को झड़ने से रोकने वाले हेयर (Best Oil For Hair Fall In Hindi) ऑयल्स की लिस्ट दी है। अगर आपको इनमें से कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो हर प्रोडक्ट के साथ दिए गए अमेजन लिंक पर क्लिक करके आप इन्हें खरीद सकते हैं।