प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Apply PMAY Yojana | PM aawas Yojana list 2022 : केंद्र सरकार देशभर में बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के तहत आशियाना दे रही है। सरकार की इस योजना का कई लोग फायदा उठा चुके हैं, लेकिन अब भी जागरूकता के अभाव में तमाम लोग इस योजना से वंचित हैं। ऐसे ही लोगों को हम बता रहे हैं कि कैसे वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने सपनों का घर बना सकते हैं। यदि आप भी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म खोज रहे है तो हम आज आपको Awas Yojana 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
जैसे PM Awas Yojana List 2022 ऑनलाइन कैसे चेक करें| PM Aawas Yojana List 2022 | Pradhanmantri Gramin Awas Yojana Apply | ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply PMAY Gramin | पीएम ग्रामीण आवास योजना फॉर्म | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना। ये सारी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ें।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? (Pradhan Mantri Awas Yojana 2022)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य साल 2022 तक हर व्यक्ति को अपना घर उपलब्ध करवाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वह हर व्यक्ति शामिल है जो झुग्गी झोपड़ी अथवा कच्चे मकानों में रहते हैं। आवास योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। साथ ही लोन, घर या फ्लैट खरीदने वाले लोगों को सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलती है। अगर आपको इस योजना से संबंधित कोई शिकायत है, तो आप दर्ज करा सकते हैं।
आगे पढ़ें: कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोले हर महीने होगी मोटी कमाई | CSC Centre Online Registration 2021 in hindi
प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं (Benefits and features of Pradhan Mantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का लाभ पहले सिर्फ गरीब वर्ग के लिए था। लेकिन, अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है। शुरुआत में पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, अब इसे 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 55 साल होनी चाहिए। अगर परिवार के मुखिया या आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक है, तो उसके प्रमुख कानूनी वारिस को होम लोन में शामिल किया जाएगा। ईडब्ल्यूएस (निम्न आर्थिक वर्ग) के लिए सालाना घरेलू आमदनी 3 लाख रुपए तय है। एलआईजी (कम आय वर्ग) के लिए सालाना आमदनी 3 लाख से 6 लाख के बीच होनी चाहिए। अब 12 और 18 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
आगे पढ़ें: जीआई टैग (Gi Tag) क्या है | Gi Tag Full Information In Hindi
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for PM Awas Yojana)
- आईडेंटिटी प्रूप के लिए PAN कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आईकार्ड, रिकगनाइज्ड अथॉरिटी या पब्लिक सर्वेट से प्राप्त फोटो सहित कोई लेटर।
- एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इंश्योरेंस, रेसिडेंस एड्रेस सर्टिफिकेट, स्टांप पेपर पर रेंट एग्रीमेंट या बैंक पासबुक पर लिखा पता।
- इनकम प्रूफ के लिए पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, ITR की रसीद, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लीप
- प्रॉपर्टी प्रूफ के लिए सेल्स डीड, सेल/परचेज एग्रीमेंट, उपलब्ध हो तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पेमेंट की रसीद।
आगे पढ़ें: बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 कैसे देखें | MANREGA Job Card List Bihar 2022
पीएम आवास योजना 2022 के लिये ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to Apply Offline for PM Awas Yojana 2022)
अगर आप PMAY के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं या आप ऑनलाइन तरीकों से आवेदन नहीं कर पा रहे है है तो ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने नजदीकी बैंक जाकर आवास योजना की सारी जानकारी प्राप्त कर लीजये, फिर बैंक कर्मचारी से आवास योजना का फॉर्म मांग कर उसमे सही सही अपना विवरण भर दें। और जमा कर दें।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?(How to apply online in Pradhan Mantri Awas Yojana 2022)
अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन (Apply PMAY Gramin) नहीं किया है और आप पीएमएवाई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
- आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर एक विकल्प नागरिक मूल्यांकन देखें और उस पर क्लिक करें।
- अब, विकल्प स्लम में रहने वाले और तीन घटकों के अंतर्गत लाभ के लिए एक विकल्प दिखाई देगा।
- अपनी पात्रता के अनुसार विकल्पों पर क्लिक कर, पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
- इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करें, फिर चेक विकल्प पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी सही-सही भरें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आगे पढ़ें: बिहार फ्री लैपटॉप योजना 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Bihar Free Laptop Yojana 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 का ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करें? (PM Aawas Yojana List 2022)
यदि आप PMAY लिस्ट चेक करना चाहते है तो हम आपको योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आवेदक चाहे तो आवास योजना एप डाउनलोड करके भी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
- आवेदक को सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की आधिकारिक वेबसाइट (pmaymis.gov.in) पर जाना है।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको सर्च बेनेफिशरी पर जाकरसर्च बाय नेम के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- नए पेज पर आपको आधार नंबर (12 अंको का) भरना है औरसर्च बटनपर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर PMAY लिस्ट की सूची खुल जाएगी जिसमे आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकेंगे।
आगे पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आप कैसे ले सकते हैं लोन | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तें (Conditions of Pradhan Mantri Awas Yojana 2022)
अगर आप योग्य हैं तो पहले सेंट्रल नोडल एजेंसी को आपका आवेदन भेजा जाएगा. अगर मंजूरी मिल गयी तो एजेंसी सब्सिडी की रकम कर्ज देने वाले बैंक को दे देगी। यह रकम आपके लोन अकाउंट में आ जाएगी। अगर आपकी सालाना आमदनी सात लाख है और लोन की रकम 9 लाख, तो आपकी सब्सिडी 2.35 लाख रुपए बनेगी। इसे घटाने के बाद आपके लोन की रकम 6.65 लाख रुपए बचेगी, जिस पर आप मासिक किस्त भरेंगे। अगर लोन की रकम आपकी सब्सिडी की योग्यता से अधिक है तो अतिरिक्त रकम पर आपको सामान्य दर से ब्याज चुकाना पड़ेगा।
आगे पढ़ें: प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है | PM Swamitva Yojana Online Apply 2021 In Hindi
पीएम आवास योजना से जुड़ी शिकायत कहां करें? (PM Awas Yojana 2022 Helpline Number)
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दिशा निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर शिकायत निपटान व्यवस्था का प्रावधान है। प्रत्येक स्तर पर शिकायत प्राप्त होने की तारीख से 45 दिनों की अवधि में शिकायत के निपठान का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय आवास सहायक या प्रखंड विकास अधिकारी से आप सम्पर्क कर सकते हैं।
- Toll-Free Number- 1800116446
- Email Id- support-pmayg@gov.in