UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के 558 पदों पर निकाली बहाली, इतनी मिलेगी सैलरी

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022: ​सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ​(UPPSC) ​ने स्टाफ नर्स​ (Staff Nurse)​ पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट ​(Official Site) uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2022 तक है। ​इस भर्ती ​के तहत बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी। ​अभियान ​के तहत कुल 558 पदों को ​भरा जाएगा।

Nurse Recruitment 2022

अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी भेजनी होगी। साथ ही ऑनलाइन आवेदन में दिए गए अपने दस्तावेजों से जुड़े सभी प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियों को संलग्न करनी होगी।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग में कुल 558 स्टाफ नर्स (पुरुष) पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। यूपी और चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग, यूपी जो परिस्थितियों / आवश्यकताओं के आधार पर बढ़ या घट सकता है।

आगे पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: DRDO में 150 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 एजुकेशन क्वालिफिकेशन

स्टाफ नर्स (पुरुष) के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम के साथ यूपी बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आगे पढ़ें: NLC Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड में इन विभिन्न पदों निकली बंपर वैकेंसी, 500 से ज्यादा पदों पर होनी है नियुक्ति

UPPSC Staff Nurse Bharti 2022 आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPPSC Staff Nurse Vacancy  2022 आवेदन शुल्क

यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनारिक्षत वर्ग, ईडबलूएस, ओबीसी के पद पर आवेदन करने वाले एग्जाम फीस 100 और ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये देना होगा और इस तरह उन्हें कुल 125 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एग्जाम फीस के तौर पर 40 और ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 सहित कुल 65 रुपये फीस देनी होगी। वहीं पीडब्लूडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को परीक्षा का कोई शुल्क नहीं देना होगा, केवल ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एक्स सर्विस मैन को बतौर परीक्षा शुल्क 40 रुपये देना होगा, जबकि ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 25 रुपये देने होंगे। इस तरह इन अभ्यर्थियों को कुल 65 रुपये देने होंगे।

आगे पढ़ें: BECIL Recruitment 2022: बेसिल के 500 पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 का पे स्केल

नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को रिवाइज्ड पे स्केल लेवल 7 पे मैट्रिक्स के अनुसार 44900 रुपये से 142400 रुपये (9300-34800 रुपये, ग्रेड पे – 4600 रुपये) वेतनमान दिया जाएगा।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 जानिए कैसे करें आवेदन?

आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के होमपेज पर, ‘CLICK HERE TO APPLY FOR STAFF NURSE (MALE) EXAM-2017 RE-ADVERTISEMENT YEAR-2022, IN ADVT.NO. A-1/E-1/2022,U.P. MEDICAL AND HEALTH SERVICES DEPTT./MEDICAL EDUCATION AND TRANING DEPTT’ लिंक पर क्लिक करें। यहां स्टाफ नर्स परीक्षा के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क जमा करें और आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिटंआउट लेकर अपने पास रखें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *