Indian Army Recruitment 2022: 10वीं, 12वीं पास के लिए भारतीय सेना में निकली बहाली, जल्द करें आवेदन

Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी द्वारा ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 107 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों से ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों को 22 जनवरी 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने होंगे।

Indian Army Recruitment 2022

इस भर्ती (Sena Bharti 2022) अभियान के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), मॉडल वर्कर, कारपेंटर, रसोइया, रेंज लस्कर, फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 107 रिक्तियां भरी जाएंगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अयोग्य हैं, उन्हें लेटेस्ट नोटिफिकेशन के आधार पर एक नए सिरे से आवेदन करना होगा। भारतीय सेना आर्टिलरी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

पदों का विवरण (Indian Army Recruitment 2022 Vacancy Details)

एलडीसी – 27
मोडल मेकर – 1
कारपेंटर – 2
कुक – 2
रेंज लास्कर – 8
फायरमैन – 1
आर्टि लास्कर – 7
बारबर – 2
वाशरमैन – 3
एमटीएस गार्डनर – 2
एमटीएस  वाचमैन – 10
एमटीएस  मैसेंजर – 9
एमटीएस  सफाईवाला – 5
सायस- 1
एमटीएस  लास्कर – 6
इक्यूपमेंट रिपेयरर – 1
एमटीएस  – 20

आगे पढ़ें: ESIC Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर के लिए 1120 पदों पर निकली है भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

पदों में आरक्षण (Indian Army Recruitment 2022 Reservation posts)

अनारक्षित – 52 पद
एससी – 08 पद
एसटी – 07 पद
ओबीसी – 24 पद
ईडब्ल्यूएस – 16 पद
पीएचपी – 06 पद
ईएसएम – 18 पद
एमएसपी- 03 पद

शैक्षणिक योग्यता (Indian Army Recruitment 2022 Eligibility)

एलडीसी के पदों के लिए 12वीं पास एवं टाइपिंग का ज्ञान मांगा गया है।
एमटीएस पदों के लिए उम्मदीवार कम से कम 10वीं पास हो।
अन्य सभी पदों में कुछ के लिए सिर्फ 10वीं पास तो कुछ में 10वीं पास के अलावा अनुभव भी मांगा गया है।

उम्र सीमा (Indian Army Recruitment 2022 Age Limit)

  • जनरल- 18-25
  • SC/ST- 18-30
  • OBC- 18-28

आगे पढ़ें: भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्र इंटर्नशिप के लिए जाएंगे विदेश, वहीं कर सकते हैं दो साल की पढ़ाई, जानिए सबकुछ

सैलरी (Indian Army Recruitment 2022 Pay Scale)

एलडीसी, मॉडल मेकर, कारपेंटर, फायरमैन और कुक – पे लेवल -2, पे मैट्रिक्स 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक
रेंज लस्कर, अर्टी लस्कर, नाई, एमटीएस, साइस, धोबी, एमटीएस लस्कर और इक्विपमेंट रिपेयरर – पे लेवल -1, पे मैट्रिक्स 18,000- 56,900 रुपये

इंडियन आर्मी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें 

इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन करना होगा।
अपने आवेदन इस पते पर भेजें-
द कमांडेंट, हेडक्वार्टर, आर्टिलरी सेंटर, नासिक रोड कैंप, पिन – 422102

आवेदन पत्र के लिफाफे पर पद का नाम और कैटेगरी जरूर लिखें।मांगी गई शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के हिसाब से आवेदन पत्र शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 0.25 प्रतिशत अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *