OnePlus भारत में ला रहा है 32 और 43-inch की सस्ती कीमत वाले Smart TV । तेजी से पॉपुलर हो रहा वनप्लस ब्रांड जो स्मार्टफोन सेगमेंट में पहले ही तहलका मचा चुका है। आपको बता दें कि कंपनी अपंगे Smart TV सेगमेंट को अब एक्सपैंड कर रहा है और इसके लिए जल्द ही कंपनी भारत में अपना 32-इंच और 43-इंच का धुआंधार Smart TV लॉन्च करने जा रही है।
OnePlus भारत में ला रहा है 32 और 43-inch की सस्ती कीमत वाले Smart TV
प्रसिद्ध टिप्सटर मुकुल शर्मा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वनप्लस भी अब जल्द ही भारत में दो नए वनप्लस टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टिपस्टर का दावा है कि वे 32-इंच और 43-इंच डिस्प्ले आकारों में उपलब्ध होंगे। हम अनुमान लगा सकते हैं कि इनकी कीमत काफी कम होगी और ये नवीनतम Google TV OS पर चलेंगे।
वनप्लस टीवी लाइनअप में वर्तमान में तीन सीरीज़, फ़्लैगशिप के लिए क्यू सीरीज़, बजट के लिए वाई-सीरीज़ और मिड-रेंज के लिए यू-सीरीज़ शामिल हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि आने वाले टीवी को वाई-सीरीज़ में रखा जा सकता है और यह सीधे तौर पर रियलमी, शाओमी और सेगमेंट के अन्य स्मार्ट टीवी ब्रांड्स को टक्कर देगा। हालांकि मुकुल ने फिलहाल सटीक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे 2022 की पहली छमाही में डेब्यू कर सकते हैं।
आगे पढ़ें: Apple iPhone SE 3 5G: Apple ला रहा है दुनिया का सबसे सस्ता 5G iPhone, जानें कब है लॉन्चिंग
आपको बताते चलें की वनप्लस ब्रांड ने भारत में अपने वाई, यू और क्यू सीरीज के तहत वनप्लस स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में पेश किए हुए हैं। लेकिन अब, ऐसा लगता है कि यह अपनी पेशकश का विस्तार कर रहा है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि ये नए स्मार्ट टीवी किसी सीरीज के तहत आएंगे। OnePlus ने इस साल TV U1S Series 3 धांसू मॉडल्स में लॉन्च की थी। वनप्सस के ये स्मार्ट टीवी देखने में तो शानदार हैं ही, साथ ही इनके फीचर्स, यानी पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी भी बेहद जबरदस्त है। OnePlus TV U1S Series के मॉडल 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल में है। वनप्लस के इन स्मार्ट टीवी में बाहरी शोर कम करने के लिए नॉइज रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो, मल्टीकास्ट समेत कई अन्य फीचर्स भी थे।