गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा, मनचले ने सात सेकेंड में 10 बार किया वार

गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा । घटना जिले के माझा थाना क्षेत्र कि है। स्कूल से घर आ रही आठवीं कक्षा की एक छात्रा पर गांव के ही दो मनचलों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सनकी मनचले सात सकेंड के भीतर उसपर दस बार चाकू से वार कर दिया। पीड़िता लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन बचाने के लिए उसे कोई आगे नहीं आया। जख्मी हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर है।

गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा

गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से गोदा

मामले में पीड़ित छात्रा का बयान सामने आया है। जिसमें पीड़िता खुशनुमा प्रवीण ने बताया है कि आरोपी उसके दोस्त आरजू के साथ छेड़खानी करता था। वह बहुत दिनों से उसके दोस्त को तंग कर रहा था। उसने जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो उस लड़के को उसकी दोस्त आरजू ने प्रिंसिपल के सामने थप्पड़ मारा। इस बात से गुस्साए लड़के ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीड़िता पर ही ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

घटना के वक्त सभी दोस्त भाग गई

पीड़िता ने बताया कि आरोपी गुड्डन ने उसकी दोस्त आरजू का गुस्सा उतारने के लिए मेरे ऊपर चाकू से हमला किया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसपर सिरफिरे ने हमला किया तब उसके सारे दोस्त वहां से भाग गई। और वह उसके चपेट में आ गई। आरोपी ने उसपर प्रोफेशनल चाकू से हमला किया।

आगे पढ़ें: पटना में संपत्ति के लिए मां-बेटे को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, जानिए क्या हैं पूरा मामला

आरोपी का घर पीड़िता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। वह रोज उसके दोस्त को छेड़ने के लिए आता था। इधर घटना के बाद पीड़िता को रविवार की रात 8 बजे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां लड़की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस अबतक उसका बयान लेने नहीं आई है।

गांव में घटना के बाद तनाव

घायल छात्रा प्रतापपुर मकतब विद्यालय के कक्षा आठवीं में पढ़ती है। मकतब में रविवार को भी पढ़ाई होती है। वह मकतब से ही पढ़कर घर लौट रही थी तब उसके साथ सिरफिरे ने इस घटना को अंजाम दिया है। इधर गांव में घटना के बाद तनाव की स्थिति है जिसके बाद यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *